बिहार के प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में टीचर बनने की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार ने जल्द ही बीएड पास बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर भर्तियों का रास्ता साफ कर दिया है.
बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 40518 और माध्यमिक विद्यालयों में 5334 पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई है. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट में इस संबंध में फैसला लिया गया.
शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जबकि पंचायती राज्य संस्था एवं नगर निगम के अंतर्गत प्रारम्भिक शिक्षक, नगर प्राथमिक शिक्षक के स्वीकृत 40518 पदों का प्रत्यर्पण किया गया है. पंचायतों में माध्यमिक विद्यालयों और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के 5334 पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई है.
माना जा रहा है कि प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पदों के सृजन की स्वीकृति मिलने के बाद इन सृजित पदों के लिए जल्द ही भर्ती विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे. बिहार के किस जिले में कितने पद होंगे और उनकी आवेदन पात्रता क्या होगी? इन सभी बातों का जवाब भर्ती विज्ञापन जारी होने के बाद ही मिलेगा।