टीएमबीयू : पीजी हॉस्टल की लड़कियां नहीं निकल रही कोबरा फुफकार के, कॉमन रूम भी सुरक्षित नहीं

भागलपुर। तिलकमांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने गुरुवार को लालबाग स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल परिसर में कोबरा (सांप) के निकलने से हड़कंप मच गया। डर के मारे लड़कियां इधर-उधर भागने लगीं। विशाल सांप को देखकर कार्यकर्ताओं के भी होश उड़ गए।

तीन दिन पहले भी पीजी ओबीसी महिला छात्रावास के पास एक जहरीला कोबरा निकला था।

ओबीसी छात्रावास अधीक्षक डॉ. किरण सिंह ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी को सूचना देने से पहले सांप भाग गया. दिन का समय था, इसलिए लड़कियों की नजर सांप पर पड़ी। परिसर की पूरी तरह से सफाई कराई जाएगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

छात्रावास दो व तीन में एक भी अधीक्षक नहीं है

वर्तमान में छात्रावास क्रमांक दो व तीन बिना अधीक्षक के चल रहे हैं। जबकि दोनों छात्रावासों के लिए अधीक्षक का चयन किया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाना है।

लड़कियां पहले भी कर चुकी हैं शिकायत

विभिन्न छात्रावासों में रहने वाले छात्र इस खतरे को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को बार-बार आगाह करते रहे हैं। पीजी हॉस्टल-2, निशु, पुष्पा, ज्योति, शिवानी, दीक्षा, नूरी, ममता, शिवानी, निधि आदि के छात्रों ने 7 दिसंबर 2020 को छात्रावास में सांप के निकलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर डीएसडब्ल्यू डॉ. राम प्रवेश सिंह से मुलाकात की। उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया। लेकिन इसके 10 दिन बाद 18 दिसंबर को कॉमन रूम में एक बड़ा कोबरा निकला। जिसमें कई छात्राएं बाल-बाल बच गईं।

तीसरे नंबर के छात्रावास की छात्राएं भी डरी हुई हैं

सर्पदंश की समस्या सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्रावास संख्या तीन की छात्राओं ने 25 मार्च 2021 को डीएसडब्ल्यू से भी मुलाकात की थी। इसमें स्वाति, अनुपमा, मनीषा, शिखा, पूजा, प्रीति, मिक्की आदि शामिल थे। उन्होंने बताया था कि वे डर के मारे रात में कमरे से बाहर भी नहीं आ सकते। उन्हें डर है कि कहीं वे सांप की चपेट में न आ जाएं। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि कोई फेक नहीं होता। उन लोगों को भी अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता था।