भभुआ: जिले में 17 फरवरी गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने की सभी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर शामिल होने की अनुमति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दे दी गई है। परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी वीक्षकों ने अपना योगदान कर लिया है।
अनुमंडल क्षेत्र में कुल 26 परीक्षा केंद्र
मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा के लिए दोनों अनुमंडल क्षेत्र में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में 15 व मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र में 11 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। भभुआ में छह केंद्र छात्राओं के लिए व नौ केंद्र छात्रों के लिए बनाया गया है। जबकि मोहनियां में सात केंद्र छात्राओं के लिए व चार केंद्र छात्रों के लिए बनाया गया है। जहां 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 30322 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 15143 छात्राएं व 15179 छात्र परीक्षा देंगे।
पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से
पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से 12:15 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय से दस मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचना होगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा की सभी गतिविधियों को जानकारी लेने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। पहले दिन दोनों पाली में विज्ञान, 18 फरवरी को गणित, 19 को सामाजिक विज्ञान, 20 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी को मातृभाषा, 24 फरवरी को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी या वीक्षक मोबाइल या इलेक्ट्रानिक सामग्री लेकर नहीं जा सकता। केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की जाएगी।
बनाए गए केंद्र व शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या –
केंद्र – प्रथम पाली – दूसरी पाली
प्लस टू हाई स्कूल – 702 – 709
अटल बिहारी सिंह हाई स्कूल- 713 – 713
श्रीमती उदासी देवी उ. वि.- 455- 456
एसएस गर्ल्स हाई स्कूल- 499-501
एमआरएसडी पटेल इंटर कालेज- 459-454
एसवीपी कालेज भभुआ- 799 – 805
बीजी इंटर कालेज – 810-812
बीजी डिग्री कालेज- 459-459
एसएसएस महिला कालेज- 858- 869
एमडीआर पटेल डिग्री कालेज- 703 – 701
चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल- 691 – 691
डीएवी स्कूल भभुआ- 697- 701
डीएवी स्कूल जद्दुपुर- 704-707
डीएवी पब्लिक स्कूल रतवार – 748-752
पं डीएन पांडेय हाई स्कूल – 453-446
एमपी कालेज मोहनियां – 703-702
एमपी कालेज बीएड विभाग – 940-934
प्रो. शांति बालिका उ. वि. – 408-408
शारदा ब्रजराज हाई स्कूल- 848-845
बीके पब्लिक स्कूल – 327-337
मानस सरस्वती विद्या मंदिर – 464-446
अपग्रेड मिडिल स्कूल बरेज- 254- 249
नवदीप एकेडमी मोहनियां- 355-356
अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय डंडवा- 300-304
जिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र – 412 – 402
कृष्णा सेंट्रल स्कूल देवकली- 399-403