Financial Deadlines: मार्च का महीना दस्तक दे चुका है. इसी के साथ कारोबारी साल 2021-22 खत्म हो जाएगा. जिसका मतलब यह है कि कई काम की डेडलाइन भी इस महीने खत्म हो जाएगी. अगर आपने 1 अप्रैल से पहले इन चीजों को पूरा नहीं किया तो आपको परेशानी हो सकती है. वहीं कुछ लोगों को जुर्माना भी देना पड़ सकता है. इनमें पैन-आधार लिंकिंग से लेकर बैंक खातों में केवाईसी अपडेट शामिल हैं. यहां पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कुछ जरूरी काम दिए गए हैं, जिन्हें आपको मार्च में पूरा कर लेना चाहिए.
देर से आईटीआर फाइलिंग==कोविड-19 को देखते हुए वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल करने की लास्ट डेट कई बार बढ़ाई गई. आयकर विभाग ने अंतिम बार इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर, 2021 निर्धारित की थी. हालांकि अगर आप उस समय तक आईटीआर फाइल नहीं कर सके तो 31 मार्च, 2022 तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. लेकिन विलंबित (Belated) आईटी रिटर्न दाखिल करते समय टैक्सपेयर्स को अतिरिक्त करों के साथ जुर्माना (fine) भी देना होगा.
पैन-आधार कार्ड लिंकिंग==पैन को आधार से लिंक की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है. जो भी इस समय सीमा तक से चूक जाएगा उसे 1,000 रुपये पेनाल्टी देनी होगी. वहीं उनके पैन के इनवैलिड होने का भी जोखिम रहेगा. पैन-आधार को लिंक करने के कई तरीके हैं.
इन तरीकों से कर सकते हैं लिंक==ई-फाइलिंग वेबसाइट या UIDPAN को 567678 या 56161 पर भेज कर आप दोनों को लिंक कर सकते हैं. वहीं नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) और UTIITSL के पैन सेवा केंद्रों के जरिए भी इसको ऑफलाइन लिंक किया जा सकता है।
बैंक खातों में केवाईसी अपडेट==2021 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक खातों में KYC पूरा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दी. यदि आप इस समय तक केवाईसी अपडेट नहीं कर सकते हैं तो, आपका बैंक खाता फ्रीज हो सकता है.
एडवांस टैक्स इंस्टॉलमेंट==एडवांस टैक्स की चौथी किस्त के भुगतान की अंतिम तारीख 15 मार्च, 2022 है. वेतनभोगी सहित टैक्सपेयर्स, फ्रीलांसर्स और व्यवसायों (Businesses) को सभी अग्रिम कर का भुगतान करना जरूरी है.