Jio के रिचार्ज पर मिलेगा फ्री JioFi डिवाइस, जानें क्या है ऑफर…

भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला नेटवर्क है. देश के हर कोने में आपको Jio के यूजर्स मिल जाएंगे. Jio आपको आपके बजट और जरुरत के हिसाब से रिचार्ज कराने क सहूलियत प्रदान करता है. Jio के फोर्टफोलिओ में आपको बहुत सारे रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन दिखेगा. Jio अपने यूजर्स के लिए आये दिन नए प्लान्स और ऑफर्स लेकर आता रहता है.

अब कंपनी ने मार्केट में अपने 3 नए रिचार्ज प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया है. ये सभी पोस्टपेड प्लान्स हैं. इनमें से किसी भी प्लान से रिचार्ज करवाने पर कंपनी आपको फ्री में JioFi डिवाइस भी देने वाली है. इन सभी प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी दी जाएगी. आप अगर चाहें तो 4G वायरलेस हॉटस्टॉप JioFi के साथ भी इस्तेमाल कर सकेंगे. Jio के ये तीनों प्लान 249, 299 और 349 रुपये में लॉन्च किये गए हैं.

क्या खास है इन प्लान्स में…. Jio के 249 रुपये के रिचार्ज में कंपनी आपको 30GB डेटा प्रोवाइड करेगी. वहीं 299 के प्लान में 40GB डेटा और 349 के रिचार्ज में 50GB डाटा कंपनी की तरफ से दी जाएगी. इन सभी प्लान्स की वैलिडिटी 1 महीने की होगी. इन प्लान्स की सबसे खास बात है की ये तीनों ही प्लान 18 महीने की लॉक इन पीरियड के साथ आते हैं. इन प्लान्स में यूजर को वॉइस कॉल या फिर SMS की सुविधा नहीं दी जाएगी. इन प्लान्स को कंपनी ने बिजनेस क्लास कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है. आपको बता दें कि डेटा खत्म होने के बाद कंपनी इंटरनेट की स्पीड को घटा कर 64Kbps कर देगी.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

फ्री मिलेगा JioFi डिवाइस…कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट में फ्री JioFi डिवाइस देने की बात कही है. इस डिवाइस में आपको सिम लगाने की भी सुविधा मिलेगी. JioFi डिवाइस पर 1 बार में 10 डिवाइसेस कनेक्ट किये जा सकेंगे. इस डिवाइस में 2300mAh की बैटरी लगी हुई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन भी दिया गया है.