संवाद सहयोगी, बांका। जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में श्यामसुंदर यादव हत्याकांड में गुरुवार को अपर सत्र न्यायधीश द्वितीय जावेद अहमद खां की न्यायायल ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह सजा कटोरिया थाना क्षेत्र के रांगापाथर निवासी उमेश यादव, महराज यादव, कांग्रेस यादव व हरेराम यादव को सुनाई गई है।
श्यामसुंदर यादव बीते 25 मार्च 2015 को भागलपुर जाने के लिए अपने घर से निकले थे। इसी बीच नामजद अभियुक्तों ने जमीन व आपसी रंजिश में चंदामोड़ के पास घेरकर उसके पीठ में गोली मार दी थी। गोली लगने से श्याम सुंदर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने श्याम सुंदर को मृत घोषित कर दिया था।
इस मामले में मृतक के पुत्र पंकज यादव ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इधर घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। सात साल बाद आएं केस के फैसले से घर वालों ने राहत की सांस ली है। इस मामले में पांच गवाहों का बयान दर्ज किया गया था। मुकदमा में सरकार की ओर से कृष्ण गोपाल पाठक व बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता राधारमण सिंह ने बहस में हिस्सा लिया था।
दो बेटे के साथ मां-पिता गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, बौंसी बांका। सांगा गांव के मारपीट के चार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अवर निरीक्षक मनोरंजन कुमार ने बताया कि दो साल पूर्व की मारपीट में आरोपित फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपित पिता मजिस्टर रजक, पत्नी राधा देवी, पुत्र प्रदीप रजक एवं संदीप रजक को उसके घर सांगा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तीन पर बिजली चोरी का केस
संवाद सूत्र, रजौन (बांका)। विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर अभियान चलाकर तीन लोगों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है। कनीय विद्युत अभियंता राजीव रंजन ने थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के रुपसा निवासी तीनों आरोपी विक्रम कुमार, गजाधर यादव वह शिबू यादव अपने व्यवसायिक परिसर में विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकडे गए । इन तीनों आरोपियों पर विद्युत चोरी से हुए राजस्व के नुकसान पर जुर्माना भी लगाया गया है।