मुजफ्फरपुर में छठ के बाद चलाई जाएंगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

मुजफ्फरपुर। छठ महापर्व के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुलभ यात्रा देने के लिए पूर्व मध्य रेल ने पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई व पुणे के बीच चार जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें गाड़ी संख्या 03377/78 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना, 03381/82 पटना-पुणे-पटना, 05297/98 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बरौनी तथा 05577/78 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा सहित कुल चार जोड़ी छठ स्पेशल शामिल हैं ।

इस तरह चलेंगी ट्रेनें

– गाड़ी संख्या 03377 पटना-आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल ट्रेन 13 व 16 नवंबर को पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। पटना से यह ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 17.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

-गाड़ी संख्या 03378 आनंद विहार टर्मिनल-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 व 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए प्रस्थान करेगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच लगेंगे।

गाड़ी संख्या 03381 पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी। अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी ।

-गाड़ी संख्या 03382 पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को पुणे से 05.30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी। अगले दिन 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

-गाड़ी संख्या 05577 दरभंगा-दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन 13 व 16 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। दरभंगा से यह स्पेशल ट्रेन 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 05578 दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन 13 व 18 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। दिल्ली से यह स्पेशल ट्रेन 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।

-गाड़ी संख्या 05297 बरौनी जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनल छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को बरौनी जं. से 16.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। 15 नवंबर को 10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।

-गाड़ी संख्या 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बरौनी जं. छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे बरौनी जं. के लिए प्रस्थान करेगी। 17 नवंबर को 01.20 बजे हाजीपुर, 02.15 बजे मुजफ्फरपुर, 03.20 बजे समस्तीपुर तथा 05.00 बजे बरौनी जं. पहुंचेगी।