पहली बार ₹10 हजार से कम में Samsung का 5G फोन
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि 5G कनेक्टिविटी वाला फोन ही खरीदें। Jio और Airtel की 5G सेवाएं देशभर में लाइव हो गई हैं लेकिन इनका लाभ केवल 5G फोन के साथ ही उपलब्ध है।
Vodafone Idea का धमाका रिचार्ज, 20 रुपये से भी कम, Jio-Airtel की खुली रह गई आँखें
खास बात यह है कि खास ऑफर के चलते ग्राहक दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी Samsung के शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy F14 5G को 10,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
सैमसंग की F-सीरीज़ के इस 5G डिवाइस को पहली बार 10,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका है। दरअसल, लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बिग दशहरा सेल चल रही है। इस सेल में स्टैंडर्ड डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। पुराने फोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है।
सबसे सस्ती कीमत पर ऐसे खरीदें Galaxy F14 5G
सैमसंग बजट स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्च कीमत भारतीय बाजार में 18,490 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर छूट के बाद यह 12,490 रुपये पर लिस्ट है। वहीं, इस डिवाइस का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,490 रुपये की जगह 11,490 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर के बाद बेस वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये से कम है।
अगर ग्राहक फोन खरीदते समय कोटक बैंक, आरबीएल बैंक या एसबीआई बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो 10% की अतिरिक्त छूट मिलती है। चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट भी मिलेगा और सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का फायदा भी मिलेगा। प्लेटफॉर्म के मुताबिक, ऑफर के बाद फोन की कीमत 9,990 रुपये होगी।
ऐसे हैं Galaxy F14 5G के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F14 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 5nm Exynos प्रोसेसर और Android 13 पर आधारित OneUI सॉफ्टवेयर स्किन है। फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। Galaxy F14 5G में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी है। फोन में तीन कलर ऑप्शन हैं- B.A.E. पर्पल, बकरी ग्रीन और ओएमजी ब्लैक में उपलब्ध है।