बिहार में पहली बार हुआ ऐसा, एक बोतल शराब के साथ पकड़े गए युवक को कोर्ट ने सुनाई यह सजा…

Liquor Ban in Bihar: एक बोतल शराब के साथ पकड़े गए अभिषेक कुमार को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। पटना सिविल कोर्ट स्थित एक्साइज कोर्ट के विशेष जज राजीव रंजन कुमार की अदालत ने अभियुक्त पर एक लाख रुपये आर्थिक जुर्माना भी लगाया है। अभियुक्त अभिषेक बक्सर का निवासी है। स्पेशल पीपी ने बताया कि बिहार का यह पहला मामला है, जिसमें एक बोतल शराब के साथ पकड़े जाने के मामले में सजा सुनाई गई है।

 ट्रेन में चढ़ते समय पुलिस ने पकड़ा था:उन्‍होंने बताया कि मामला पटना रेलवे जंक्शन जीआरपी थाना कांड संख्या 402/16 से जुड़ा है। अभिषेक कुमार पटना जंक्शन पर 13 दिसंबर, 2016 को ट्रेन में चढ़ रहे थे।  उसी समय पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली तो एक बोतल अंग्रेजी शराब मिली थी। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पांच लोगों ने गवाही दी थी।

 शराबबंदी मामले में चार को उम्रकैद की सजा :मद्य निषेध से जुड़े कांडों की सुनवाई के लिए बनाए गए विशेष न्यायालयों की संख्या बढऩे के साथ सजा की दर बढ़ने लगी है। पिछले दो महीने में 157 मामलों की सुनवाई करते हुए 89 लोगों को सजा सुनाई गई है, जबकि 68 को दोषमुक्त करार दिया गया। सजा पाने वालों में चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास, 10 को दस वर्ष और 51 को अभियुक्तों को पांच साल की सजा मिली है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

 1.12 लाख से अधिक मामलों का ट्रायल शुरू:उत्‍पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने सोमवार को बताया कि मद्य निषेध अधिनियम से संबंधित न्यायालयों में दर्ज करीब 3.50 लाख मामलों में से 1.12 लाख से अधिक मामलों का ट्रायल शुरू हो गया है। इसमें 1,850 कांडों का ट्रायल पूरा हो चुका है। इसमें 731 व्यक्ति को दोषमुक्त करार दिया गया, जबकि 1,129 को सजा सुनाई गई है।

बेल जंप करने वाले 1874 के विरुद्ध गैर जमानती वारंट : आयुक्त ने बताया कि मद्य निषेध मामलों से जुड़े कई अभियुक्त जमानत खत्म होने के बावजूद न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। ऐसे करीब 1,874 अभियुक्तों की पहचान करते हुए उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट निकाला जा रहा है। इनमें से कई अभियुक्त पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, यूपी आदि राज्यों के हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम बना कर भेजी जा रही है।

 फरवरी में 68 हजार छापेमारी, 9,805 गिरफ्तार : मद्य निषेध को लेकर हुई सिर्फ फरवरी महीने में 68,497 छापेमारी की गई है। इस दौरान 8,417 केस दर्ज करते हुए 9,805 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। फरवरी महीने में 3.55 लाख लीटर शराब जब्त की गई है, जबकि 1,308 वाहनों को पकड़ा गया है।