मुजफ्फरपुर में अवैध और ओवरलोडेड बालू लदे पांच ट्रक जब्त

मुजफ्फरपुर। अवैध व ओवरलोडेड पीला बालू लदे पांच ट्रक को जब्त किया गया। जिला खनिज विकास पदाधिकारी डा. धनश्याम झा के नेतृत्व में करजा थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई। पुलिस की सहायता नहीं मिलने और लापरवाही के कारण अवैध बालू लदे दो ट्रक को लेकर चालक फरार हो गए। कार्यालय में पेनाल्टी राशि दो लाख 37 हजार रुपये जमा किए जाने पर एक ट्रक को छोड़ दिया गया। थाना परिसर में जब्त वाहनों को रखे जाने से इन्कार करने पर पास में एक ढाबा में सभी को रखा गया है। जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने करजा थाना में इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

600 सीएफटी बालू लदा था

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार करजा थाना के पास सुबह लगभग सात बजे पीला बालू दो ट्रकों को पकड़ा गया। बिना चालान के दिल्ली एवं बिहार नंबर के दोनों ट्रकों में क्रमश: 600 व 650 सीएफटी बालू लदा था। इस तरह क्रमश: 234450 रुपये एवं 231800 रुपये के राजस्व की क्षति सरकार को हुई। इसके अलावा तीन अन्य ट्रकों को भी पकड़ा गया। एक के पास 400 सीएफटी बालू का चालान था।उसपर 600 सीएफटी बालू लदा था। दो अन्य ट्रकों में 600 एवं 650 सीएफटी बालू लदा था।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि पेनाल्टी जमा करने के बाद ही सभी को छोड़ा जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में करजा पुलिस का रवैया असहयोगात्मक रहा। उनकी लापरवाही के कारण अवैध बालू लदा दो अन्य ट्रक भागने में सफल रहा। थाना से कुछ ही दूरी पर ऐसा होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

1.43 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य

जिला खनिज विकास पदाधिकारी के अनुसार राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य 1.43 करोड़ रुपये है। अब तक 30 लाख रुपये की वसूली की गई है। लक्ष्य प्राप्ति को लेकर जिले में लगातार अभियान चलाया जाएगा।