सीतामढ़ी की पांच सड़कें होंगी चकाचक, निर्माण कार्य की मिली स्वीकृति

सीतामढ़ी, जासं :-  वित्तीय वर्ष 2022-23 में मांग संख्या 37 के तहत सूबे के विभिन्न जिला अंतर्गत कुल 34 सड़कों के निर्माण, रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। सड़क अनुरक्षण ईकाई मद के अधीन इन पथों का निर्माण होगा। इन 34 सड़कों में सीतामढ़ी विस क्षेत्र के डुमरा प्रखंड अंतर्गत पांच सड़कों का निर्माण होगा।

इसके साथ पांच साल तक रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य भी शामिल है। इसमें डुमरा प्रखंड अंतर्गत मुरलियाचक से बनचौरी तक,अमघट्टा चौक से अमघट्टा गांव तक, भासर से सतमचा गांव तक, गोसाईंपुर चौक से भासर चौक तक तथा परमानंदनपुर से रामपुर बखरी तक की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इस बाबत ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव संजय दुबे ने महालेखाकार, पटना को पत्र भेजा है।

जिसमें इन स्वीकृत सड़कों के निर्माण के लिए लागत राशि भी निर्धारित की गई है। पत्र में कहा गया है कि संबंधित कार्यपालक अभियंता योजनाओं के कार्य संपादन के लिए निकासी व व्ययन पदाधिकारी होंगे। नियंत्री एवं व्ययन पदाधिकारी तथा उतरदायित्व होगा कि कार्यों की विशिष्टताओं,

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

विशिष्टि के अनुरूप कार्यान्वित कराकर एकरारनामा एवं सुसंगत वित्तीय प्रावधानों के पालन के बाद पूर्णत: संतुष्ट होकर निकासी व व्ययन पदाधिकारी (कार्यपालक अभियंता) पूर्णत: जिम्मेवार होंगे। बिहार ग्रामीण पथ अनुश्रवण नीति 2018 के तहत एमबीडी आधारित ई- निविदा से आमंत्रित कार्य की निविदा के निष्पादन के बाद निविदा एवं क्रियान्वयन संबंधित कार्यपालक अभियंता द्वारा कराया जाएगा।

योजनाओं के कार्यान्वयन के पूर्व डीपीआर पर कार्यपालक अभियंता द्वारा सक्षम प्राधिकार से प्रावैधिक स्वीकृति प्राप्त की जाएगी। योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति प्रदान किए जाने के क्रम में प्रावधानित प्रत्येक मद की संभाव्यता की जांच सक्षम प्राधिकार द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य निर्देश दिए गए हैं।

सीतामढ़ी विधायक डॉ.मिथिलेश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में 34 में से पांच सड़कें सीतामढ़ी विधान सभा क्षेत्र की पारित हुई है। कहा कि सीतामढ़ी को विशिष्ट बनाना मेरी जवाबदेही है। सीतामढ़ी के विकास के लिए मैं संकल्पित हूं।