चंद्रमंडी (जमुई) : बिजली विभाग द्वारा शुक्रवार को वृहद पैमाने पर चकाई थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में बिजली चोरी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व कनीय विद्युत अभियंता धर्मेंद्र कुमार कर रहे थे ।
छापेमारी दल सर्वप्रथम करही गांव में राकेश सिंह पिता सुरेश सिंह के यहां छापेमारी की जहां मेन लाइन में तार का टोका लगाकर उर्जा चोरी करने के आरोप में 8675 का जुर्माना लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही करही गांव के जयप्रकाश बरनवाल पिता बलदेव बरनवाल को बिजली चोरी करते हुए पाया गया। जिस पर 5266 रुपया एवं करही गांव के जंग बहादुर सिंह पिता श्रीराम सिंह के यहां 13720 रुपया तथा करही गांव के ही उमेश बरनवाल पिता बलदेव बरनवाल को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।
जिस पर 6720 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके अलावा छापेमारी दल ने करही निवासी बद्री प्रसाद बरनवाल पिता सहदेव प्रसाद बनवाल के यहां छापेमारी के क्रम में टोका लगाकर बिजली चोरी करने के आरोप में 7695 का जुर्माना लगाया गया । छापेमारी अभियान में मानव बल संदीप कुमार पांडे ,बम शंकर राय ,पिटू राय, शैलेश कुमार आदि मौजूद थे ।बताते चलें कि इन दिनों बिजली चोरी को लेकर विद्युत विभाग द्वारा दो सप्ताह से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अब तक 50 से अधिक लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी को लेकर लगातार जांच अभियान जारी रहेगा।