मिठनपुरा थाना भवन से सटे कन्हौली मठ मोहल्ले में रविवार की सुबह करीब चार बजे फर्नीचर सहित चार दुकानों में आग लग गई। इस घटना में चारों दुकानदारों के करीब 75 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंचीं। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों का घर भी चपेट में ले लिया। बगल के कुछ लोगों का घर भी दरक गया। इसको लेकर पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई। लोग अपने-अपने घरों पर समर्सिबल पंप से पानी की बौछार कर रहे थे। फायरकर्मी राजेश कुमार, गौरव कुमार, कृष्णा यादव मौके पर मोर्चा संभाले रहे। मिठनपुरा थाने की पु्लिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन आग की भयावहता को देख मूकदर्शक ही बनी रही।
आग लगने का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट बताया गया है। वहां तीन फर्नीचर की दुकान के बीच एक मिठाई की दुकान भी थी। फर्नीचर बनाने वाले वहां आने पर देरी होने पर मिठाई दुकान में नाश्ता-पानी करते थे। कन्हौली मठ निवासी मिठाई दुकानदार बिजली सिंह ने बताया कि उनका दो काउंटर, बरतन, बेंच, चौकी, तेल, मिठाई आदि जलने से तीन लाख से अधिक का नुकसान हो गया।
फर्नीचर दुकानदार वाल्मीकि शर्मा ने बताया कि उनकी चार पीस मशीन नौ लाख की थी, 12 पीस मशीन दो लाख की, लकड़ी 12 लाख की, तैयारी फर्नीचर दो लाख, ग्राहक का बना फर्नीचर तीन लाख का, प्लाई डेढ़ लाख, बेल्डिंग मशीन सहित राड 6 लाख का जल गया।
अभिषेक शर्मा ने बताया कि उनकी 85 हजार की मशीन, साढ़े तीन लाख की दुकान, ढ़ाई लाख की लकड़ी, काउंटर आदि जल गया। उसके बगल में गरीबनाथ शर्मा के 10 लाख का एल्यूमिनियम, सनमाइका, प्लाई करीब सात लाख की, मशीन दो और दुकान तीन लाख की जल गई ।