अगले बरस फिर आने के नारों के साथ मां शारदे को दी गई विदाई

मधेपुरा : सरस्वती पूजा का समापन मां शारदे की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही हो गया। युवाओं ने नदी तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन किया। इससे पहले पूजा कर मां शारदे से विद्या मांगी। इस दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। प्रखंड क्षेत्रों में भी पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय रहा। विजर्सन के दौरान पुलिस मुस्तैद रही। पुरैनी : प्रखंड अंतर्गत सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, निजी शिक्षण संस्थानों व विभिन्न चौक-चौराहों पर छात्र -छात्राओं व युवा संगठनों ने काफी उत्साह, उमंग व भक्ति भावना के साथ जहां शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व आराधना की।

वहीं रविवार को सादगी के साथ निकाले गए शोभा यात्रा में मां सरस्वती की जयकारे के बीच अबीर-गुलाल उड़ाते हुए प्रतिमा को तालाब के जल में विसर्जित किया गया। बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में काफी चहल-पहल देखी गई। मौके पर सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों व निजी शिक्षण संस्थानों के अलावे युवा वर्गों ने जगह-जगह भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की थी। मुख्यालय स्थित पूर्वी निषाद नगर में युवा संघ से जुड़े युवाओं ने जहां आकर्षक पंडाल का निर्माण कर मनमोहक प्रतिमा की स्थापना की थी। वहीं विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में स्थापित प्रतिमा व पंडाल आकर्षण का केंद्र बना रहा। कोरोना महामारी के तीसरे लहर के खौफ,प्रशासनिक सख्ती व बढ़ती मंहगाई का असर उमंग व आस्थाओं के बीच दबकर रह गई। विभिन्न पूजा पंडालों में आरती, भजन-कीर्तन आदि से प्रखंड क्षेत्र का माहौल काफी भक्तिमय बना रहा। सरस्वती पूजा के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाल रखने में स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी चौकस व मुस्तैद देखे गए।

बिहारीगंज : विधा की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई। रविवार को छात्र- छात्राओं व बच्चों ने माता की विदाई की। इस दौरान सरस्वती माता के जयकारे से माहौल गुंजायमान बना रहा। विसर्जन मे शामिल बच्चे भक्ति गीतों पर थिरकते और अबीर-गुलाल उड़ाते नजर आ रहे थे। इसके पूर्व सभी स्थलों पर विधि- विधान के साथ पंडितों ने माता की विसर्जन पूजा किया। प्रखंड क्षेत्र में बच्चों के बीच उत्साह का माहौल देखा जा रहा था। आलमनगर : प्रखंड क्षेत्र में मां सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जगह जगह आकर्षक पंडाल बनाए गए थे। विद्या की देवी सरस्वती मां की आराधना प्रखंड स्थित स्कूल, कालेज, चौक चौराहे सहित कई टोले मुहल्ले में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया। वहीं मंत्रोच्चार से समूचे क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। वहीं डीएवी स्कूल गौरी नगर आलमनगर, कृष्णा बोर्डिंग स्कूल करुणा नगर, नंदकिशोर माधवानंद उच्च विद्यालय आलमनगर, आरकेजेएल कालेज खुरहान, आलमनगर डाक बंगला परिसर में डायमंड युवा क्लब, आलमनगर दक्षिणी पंचायत के औराडीह स्थित श्रीराम ट्यूटोरियल्स, करुणा वासा स्थित आर्यभट्ट कोचिग सेंटर, फुलेश्वरी पब्लिक स्कूल, राघवेंद्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल सह प्रसिडेंसी एजुकेशन सेंटर, महावीर सेवा दल आलमनगर पूर्वी सहित विभिन्न स्कूल कालेज व चौक चौराहे पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इसके लिए रविवार की सुबह पूजा अर्चना किया गया। प्रतिमा पूजा अर्चना के बाद विसर्जित की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया। विसर्जन के दौरान एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया एवं मां शारदे की जयकारा के साथ-साथ मंत्रोच्चार से पुरे क्षेत्र गुंजायमान रहा। इस दौरान महावीर सेवा दल के द्वारा हवन का आयोजन किया गया। ग्वालपाड़ा : मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन भक्तिभाव से संपन्न हो गया। प्रतिमा को मां के जयकारे के साथ नदी तालाबों तक ले जाया गया। मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इसके पहले विसर्जन के दौरान युवकों व बड़े-बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को पूजा की बधाई दी। प्रशासन द्वारा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। मुरलीगंज : प्रखंड व नगर क्षेत्र में विधा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ रविवार को शांतिपूर्ण माहौल मे पूजा संपन्न हो गया। श्रद्धालु दिन भर प्रतिमा के विसर्जन में लगे रहे। विभिन्न निजी शिक्षण संस्थान, निजी विद्वालय, विभिन्न क्लव और संस्थान के विधार्थियों व सहयोगियों ने नम आंखो से विधा दायिनी मां शारदे की प्रतिमा को विसर्जित किया। मां सरस्वती की जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान रहा। साथ ही भक्ति गीत व संगीत से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। पूजा के दिन अधिकांश जगहों पर भव्य पंडाल व आकर्षक सजावट लोगों को लुभा रहे थे। इस वजह से लोगों की भीड़ काफी रात तक थी। शहर के काशीपुर स्थित एमपी क्लासेज मुरलीगंज, बीआर आक्स़फोर्ड पब्लिक स्कूल, वेलडन फ्यूचर पब्लिक स्कूल, चिलड्रेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल सहित अन्य कई निजी शिक्षण संस्थान, सरकारी व गैर सरकारी विधालय, विभिन्न क्लब और संगठनों के विधार्थी व सहयोगियों ने नम आंखों से विधा दायिनी मां शारदे की प्रतिमा को विसर्जित किया। पूजा के दौरान कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नही मिली। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिग भी किया जा रहा था। उदाकिशुनगंज : अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन देर रात तक होता रहा। लोगों ने श्रद्धापूर्वक मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित किए। इलाके में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुई। विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां शारदे की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना रहा। सरकारी विद्यालयों, निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र, कोचिग सेंटर, सहित निजी घरों में भी छात्रों, बच्चों सहित अभिभावकों नें प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से किया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join