FACT CHECK: क्या मांस, मछली और अंडे खाने से फैल सकता है कोरोना संक्रमण? जानिए बिहार सरकार की क्या है राय…?

FACT CHECK: बिहार समेत पूरे देश में लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर सतर्क हैं. बिहार में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरों ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है। ऐसी जानकारी भी शेयर की जाने लगी कि चिकन, मटन, मछली और अंडे खाने से कोरोना संक्रमण का खतरा होता है. जिसके बाद लोगों की थाली से मांस और मछली गायब होने लगे। अब बिहार सरकार ने यह जानकारी साझा की है कि यह जानकारी भ्रम फैला रही है. मांस, मछली और अंडे के सेवन से होने वाले कोरोना के मामले अभी सामने नहीं आए हैं।

आईपीआरडी बिहार के ट्विटर हैंडल पर जारी जानकारी के मुताबिक सरकार का मानना ​​है कि मटन, चिकन, अंडे और मछली खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता है. मुर्गी, मांस, मछली और अंडे खाने से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। साथ ही यह भी सुझाव दिया गया है कि किसी भी मांस को खाने से पहले अच्छी तरह से पका लेना चाहिए।

IMG 20210515 123239 resize 53

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Also read:-Bihar Lockdown New Guidlines : बिहार में लॉकडाउन के दौरान मिली कुछ राहत, दी गई छूट..

साथ ही सोशल मीडिया में चल रही भ्रामक खबरों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है। गौरतलब है कि बिहार में मछली का कारोबार कोरोनरी काल में आधे से ज्यादा कम हो गया है। इससे मछली व्यापारियों की रोजी-रोटी भी प्रभावित होने लगी है। सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अंडा, मांस, मछली के वाहनों की आवाजाही पर छूट दी है. हैचरी में उत्पादित चूजों और अंडों को राज्य के भीतर और अन्य राज्यों में ले जाया जाता रहेगा।

Also read:-BIHAR NEWS: तेजस्वी यादव और सांसद पशुपति के लापता होने पर लगे पोस्टर, रखा गया 51सौ का इनाम..!