आई हॉस्पिटल कांड: चौदह मरीज हुए पटना रेफर, बस से भेजे गये

आई हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में आंख का ऑपरेशन के बाद एसकेएमसीएच में भर्ती हुए संक्रमित नौ मरीजों को शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे आईजीआईएमएस (पटना) भेज दिया गया। मरीजों को वार्ड से स्ट्रेचर पर लाया गया, फिर बस में चढ़ाकर रवाना कर दिया गया। एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की जा सकी। बाद में पांच और मरीज भेजे गये।

जिन मरीजों को पटना भेजा गया उनमें अजीमा खातून, देव लाल साह, कैलशिया देवी, भागवती देवी, कौशल्या देवी, जगदेव राम, जुमराती मियां, मो सगीर और ठाकुर शर्मा शामिल हैं। तब सीएस डॉ विनय कुमार शर्मा और एसकेएमसीएच प्रबंधक संजय साह भी मौजूद थे। इस दौरान आई हॉस्पिटल के पुर्जे को नहीं देने पर कुछ परिजनों ने एतराज जताया।

जो बस गयी है वह बहुत अच्छी है। एंबुलेंस में कम लोग जा सकते हैं। मरीजों को बस में कोई परेशानी नहीं हुई। किसी ने शिकायत भी नहीं है। इलाज प्राथमिकता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Source-hindustan