उम्मीदें 2022: नए साल में पूर्णिया में शुरू होगा बिहार का सबसे बड़ा एथनाल प्लांट, घटेगा बेरोजगारी का ग्राफ

पूर्णिया: नए साल 2022 के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। दरअसल आने वाला नया साल जिला वासियों के लिए काफी खुशियां लेकर आने वाला है।

राज्य का सबसे बड़ा एथनाल प्लांट पूर्णिया में इस साल शुरू होने वाला है जो रोजगार के साथ साथ जिले की तरक्की में भी चार चांद लगाएगा।

जिले के केनगर प्रखंड अंतर्गत परोरा में बिहार का सबसे बड़ा एथनाल प्लांट तैयार हो रहा है, जिसमें नए साल में काम शुरू हो जाने की उम्मीद है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मेसर्स इस्टर्न इंडिया बायो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली 2016 के तहत 65 किलो लीटर प्रतिदिन क्षमता के प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति सरकार ने प्रदान की है।

इस प्लांट पर 96 करोड़ 76 लाख 23 हजार का पूंजी निवेश किया जाएगा। सरकार ने इस परियोजना के लिए वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी है। एथनाल में बिहार का यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। इसके लिए केनगर प्रखंड अंतर्गत परोरा में करीब 15 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार सिंहा ने बताया कि प्लांट स्थापना का काम तेजी से चल रहा है। नए साल में मार्च तक इसका उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। इसके शुरू होने से रोजगार सृजन के साथ यहां के मक्का एवं धान किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उद्योग विभाग से अनुमति मिलने के बाद जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी की दूर परोरा में इसका निर्माण शुरू कर दिया गया है।

विदित हो कि फिलहाल गन्ने से एथनाल तैयार किया जाता है। लेकिन पूर्णिया में बन रहे प्लांट में एथनाल मक्का और ब्रोकन राइस यानी खराब क्वालिटी के चावल से तैयार होगा। जिले में मक्का व धान की पैदावार काफी होती है। खासकर मक्के का यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। बता दें कि जिले में रबी और खरीफ फसल सीजन में 90 से 95 हजार हेक्टेयर में किसान मक्का लगाए जाते हैं।

इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां मोटे क्वालिटी के चावल अधिक होते हैं। प्लांट के शुरू होने से जहां काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं अप्रत्यक्ष रूप से किसानों को भी लाभ मिलेगा। विदित हो किबिहार में एथनॉल उत्पादन के लिए उद्योगमंत्री शाहनवाज हुसैन काफी प्रयास कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि राज्य में इसको लेकर एक सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है और निवेश की संभावना बढ़ी है। नए साल में यहां के लोगों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है।