जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले के विभिन्न प्रखंडों से इसमें कुल 7,410 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कुल 13 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होगी।
परीक्षा केंद्रों में इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय जिला स्कूल, डीएन हाई स्कूल, डाल्फिन पब्लिक स्कूल, डीएवी खबड़ा, चैपमैन गल्र्स हाई स्कूल, तिरहुत एकेडमी, राधा देवी गल्र्स हाई स्कूल, राधा कृष्ण केडिया हाई स्कूल, विद्या विहार हाई स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी, लंगट सिंह कालेज, बीबी कालेजिएट स्कूल को केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा के लिए सर्वाधिक 1033 छात्र-छात्राओं ने गायघाट प्रखंड से आवेदन किया है।
वहीं अन्य प्रखंडों में साहेबगंज से 247, मोतीपुर से 508, पारू से 381, सरैया से 360, कुढऩी से 760, कांटी से 280, मीनापुर से 614, मुशहरी से 536, बोचहां से 328, औराई एक से 225, कटरा से 149, गायघाट से 1033, मुरौल से 293, सकरा से 622, बंदरा से 275, मड़वन से 411, पोखरैरा से 13, मुशहरी शहरी से 242, औराई दो से 143 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। वहीं नौवीं में नामांकन के लिए नौ अप्रैल को परीक्षा होगी।
जिले के 3128 स्कूलों में होगी पुस्तकालय की स्थापना :- मुजफ्फरपुर। जिले में प्राथमिक से प्लस टू स्तर तक के 3,128 स्कूलों में पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पांच प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसे जिले के सभी 16 प्रखंडों के स्कूलों को भेजा जाएगा। सभी प्रखंडों के प्रतिनिधि मंगलवार से पुस्तकों का उठाव करेंगे।
पूर्वी अनुमंडल के तहत आने वाले प्रखंडों के लिए मंगलवार को पुस्तक उठाव होगा। इसमें पारू, साहेबगंज, सरैया, मड़वन, मोतीपुर, मीनापुर, कांटी, कुढऩी के विद्यालय शामिल होंगे। वहीं पश्चिमी अनुमंडल के तहत आने वाले प्रखंडों औराई, कटरा, गायघाट, बोचहां, सकरा, मुरौल, बंदरा और मुशहरी के लिए बुधवार को पुस्तक उठाव बीइपी कार्यालय से किया जाएगा।
पुस्तकों की देखरेख के लिए विभाग की ओर से आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।जानकारी के अनुसार 1634 प्राथमिक, 1210 मध्य, 233 उच्चतर माध्यमिक और 55 उच्च विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी।