Election Result 2022: चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने आशीर्वाद दिया: योगी आदित्यनाथ

Election Result 2022:  नई दिल्ली। 10 मार्च को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई। आज यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के चुनाव नतीजे आ रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव का रिजल्ट सामने आ रहा है, चुनाव में लड़ी पार्टियां और उनके नेताओं की टिप्पणियां भी आने लगी हैं। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर क्या है राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बयान, हम सभी टिप्पणियों को यहां शामिल कर रहे हैं। आप एक-एक कर सभी बयान यहां पढ़ सकते हैं, जुड़े रहिये हमारे साथ…

06:00PM।CM योगी आदित्यनाथ: यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद हैं। इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाना होगा।

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यो में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है। प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आप के गुरमीत सिंह खुदियां ने कहा– यह लोगों की जीत है। युवा नया इंकलाब लेकर आया है। पहले दिन से ही लोग मेरे साथ चल पड़े और मेरा साथ दिया।

05:20 PM।पुष्कर सिंह धामी- नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी मिथक टूट रहे हैं और नए इतिहास बन रहे हैं। संकल्प पत्र में हमने जो यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में कहा है, उसके लिए हम उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे। वह कमेटी इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाएगी। उन्होंने कहा- आज उत्तराखंड की जनता ने स्पष्ट कर दिया है और उनके समर्थन से राज्य में दो-तिहाई से भाजपा की जो सरकार बनी है, वह इस बात का प्रमाण है कि लोगों ने भाजपा को तरजीह दी है। लोगों ने आशीर्वाद देकर भाजपा की सरकार बनाई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई– 5 राज्यों में से 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने वाली है, ये स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 2024 में सरकार बनाने जा रही है। मुझे विश्वास है कि हम 2023 में कर्नाटक की सत्ता में वापसी करेंगे।

कांग्रेस नेता पी. चिंदबरम- कांग्रेस गोवा के लोगों का जनादेश को स्वीकार करती है। हमारे उम्मीदवार अच्छा लड़े और हमारे 11 उम्मीदवार और सहयोगी पार्टी का एक सदस्य जीता है। गोवा के लोगों ने भाजपा को जीताया है जिसको हम स्वीकार करते हैं।

04:54 PM।अपर्णा यादव बोलीं- जो लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है। जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती। आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई।

04:45 PM।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर: मैं आम आदमी पार्टी की विचारधारा से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। जनता को मुफ्त में चीज़ें देकर उनको नाकारा बना दें और उनको उद्यम करने की प्ररेणा न दें और उनको बस खिलाएं जाएं। यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा- चार राज्यों में भाजपा की सरकारें बनी हैं इसके लिए मैं देश भर के भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और जनता का भी धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस ने सिर्फ “गरीबी हटाओ” के नारे दिए हैं लेकिन इसको लेकर कोई काम नहीं किया।

04:15 PM।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- जनता के फ़ैसले को विनम्रता से स्वीकार किया है। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बोले– यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैं पूरे राज्य में प्रचार कर रहा था लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र तक पहुंच नहीं सका। मेरे कार्यकर्ताओं ने मेरे लिए प्रचार किया था। मैं कम अंतर से जीता हूं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- उत्तर प्रदेश की जनता ने तय किया है कि अब भेदभाव और समाज को बांटने वाली राजनीति के साथ हम नहीं जाना चाहते हैं। 40 साल बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में एक ही सरकार को फिर से मौका मिला है, वो भी बहुत बड़े बहुमत से।

04:03 PM।केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले- हमें विश्वास था कि 4 राज्यों में बीजेपी और NDA सत्ता में आएगी और पांचवें राज्य में हमारी कोशिश थी लेकिन पंजाब के बारे में हमें इतना भरोसा नहीं था। मोदी जी ने 8 सालों में जो काम किए हैं उसको जनता ने समर्थन दिया है। मैं जनता का आभार प्रकट करता हूं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर- मैं सभी राज्यों की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने आर्शीवाद बीजेपी को एक बार फिर दिया है। मोदी जी का काम सभी राज्यों में बीजेपी के लिए वरदान बना है, विकास, सुशासन और गरीब कल्याण की सोच पर एक बार फिर जनता ने मुहर लगाया है।

उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा– मैं हरिद्वार की जनता का धन्यवाद करता हूं। हम प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं। पुष्कर सिंह धामी हारेंगे नहीं, वे जीतेंगे।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बोले– हमने ईमानदार राजनीति की शुरूआत की। लोगों के काम की शुरूआत की है। यह इतना आसान नहीं है। यह सारे मिलकर हम लोगों को रोकना चाहते हैं। पंजाब में कितने बड़े-बड़े षड्यंत्र हुए और AAP के खिलाफ इकट्ठे हो गए। अंत में यह बोले कि केजरीवाल आतंकवादी है।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, ने कहा- यह जो विजय हुई है वह नरेंद्र मोदी के कारण से ही हुई है। यह हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई मेहनत है। यह मिथक टूट गया है कि एक बार कांग्रेस आएगी और एक बार भाजपा आएगी। पहली बार उत्तराखंड का मिथक टूटा है। हम बहुत बड़े बहुमत से सरकार बना रहे हैं।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि वे बहुत ज़ल्द कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर इन सभी हार के कारणों और पांचों राज्यों के चुनाव पर एक व्यापक अंतरमंथन कांग्रेस कार्यसमिति करेगी। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में तो सफल रहें लेकिन, हम उस जनमत को सीटों में नहीं बदल पाए। हम उत्तराखंड और गोवा में बेहतर चुनाव तो लड़े लेकिन, जनता का मन नहीं जीत पाए और विजय के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

The results of 5 states have come against the expectations of the Congress party but we accept that we failed to get the blessings of the people. Sonia Gandhi has decided to convene Congress Working Committee meeting soon to introspect the results: Congress leader RS Surjewala pic.twitter.com/KnY41Tcido

— ANI (@ANI)March 10, 2022

In Punjab, Congres presented a new leadership through Charanjit Singh Channi who is son of the soil, but the entire anti-incumbency of 4.5 years under Captain Amarinder Singh could not be overcome and hence people voted for AAP for change: Congress leader Randeep Singh Surjewala pic.twitter.com/j2waxOqvxo

— ANI (@ANI)March 10, 2022

कांग्रेस नेता हरीश रावत, देहरादून, उत्तराखंड: हमको जनता ने विपक्ष के रूप में भूमिका अदा करने का आदेश दिया है हम उसको पूरी निष्ठा से निभाएंगे। हमारे प्रयासों में जो कमी रही उसको मैं स्वीकार करता हूं। कैंपेन कमेटी का चेयरमैन होने के तौर पर मैं हार की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं।

केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह बोले- लोग सोचते थे कि जात-पात और परिवारदवाद से जीत जाएंगे। उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार ने ईमानदार शासन दिया और, गुंडागर्दी बंद हो गई। लोगों को ईमानदार विकल्प मिल गया है स्पष्ट है कि 2024 में क्या होगा। नरेंद्र मोदी जी और BJP के सामने और कोई है ही नहीं।

03:35 PM।गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा– यह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैं पूरे राज्य में प्रचार कर रहा था लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र तक पहुंच नहीं सका। मेरे कार्यकर्ताओं ने मेरे लिए प्रचार किया था। मैं कम अंतर से जीता हूं।

03:00 PM।भाजपा के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा- गोवा में लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास दिखाया है। हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी आ रहे हैं उनको भी हम साथ लेंगे। सत्ता का दावा भाजपा का संसदीय बोर्ड लेगी उसके बाद हम दावा करेंगे।

शिवसेना के संजय राउत ने कहा- जिन राज्य में जिन पार्टी की जीत हुई है मैं उनका पार्टी की ओर से अभिनंदन करता हूं, कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है, गोवा-उत्तराखंड में उनकी जीत की उम्मीद थी लेकिन वो हार गई। अखिलेश और उनकी गठबंधन पार्टी से भी उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा।

02:24 PM।हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, 4 राज्यों में बीजेपी के पक्ष में नतीजे आए हैं, केवल पंजाब में AAP रुझान लेते हुए नज़र आ रही है और इसका कारण ये है कि AAP ने दिल्ली के गली-गली में शराब बेचा है जिसे पंजाब के लोगों ने सराहा है क्योंकि पंजाब में नशे का कारोबार बहुत ज़्यादा है।

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी बोलीं– जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है। उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है। हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे।

01:49 PM।पंजाब में AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान, संगरूर: विरोधी पार्टियों के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणी की गई, ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया। उनकी शब्दावली उन्हें मुबारक हो। उन्हें माफ कर दीजिए लेकिन आगे से सबको पंजाब के पौने तीन करोड़ पंजाबियों की इज़्ज़त करनी पड़ेगी।

01:47 PM।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। पंजाबियों ने संप्रदाय और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है।

I accept the verdict of the people with all humility. Democracy has triumphed. Punjabis have shown true spirit of Punjabiyat by rising and voting above sectarian and caste lines.

Congratulations to @AAPPunjab and @BhagwantMann.

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 10, 2022 lign: justify;”>

कांग्रेस नेता माइकल लोबो बोले- हम सिर्फ 12 सीट जीते हैं, हमें हार स्वीकार करना होगा..ये निर्णय गोवा की जनता का है। हम विपक्ष के रूप में मज़बूती से कार्य करेंगे।

01:35 PM।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- PM की राष्ट्रीय अवतारित सोच का ये परिणाम है। कांग्रेस ने जातिवाद को महत्व दिया और PM ने राष्ट्रवाद-विकासवाद को। PM आज की तारीख़ में भारत के अवतारित पुरूष हैं जो भारत को विश्वगुरू बना रहे है। नामुमकिन को मुमकिन करना ये एक अवतारित पुरूष ही कर सकता है।

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर: भारत की राजनीति में मान लिया गया था कि एक बार एक पार्टी और दूसरी बार दूसरी पार्टी आएगी। विपक्षी दलों ने चुनावों में तुष्टीकरण करने की पूरी कोशिश की लेकिन वह इसमें विफल हुए। लोगों ने PM पर विश्वास किया और 3-4 दशक बाद उसी सरकार को फिर से वापस लाए।

01:00PM

मथुरा से भाजपा नेता हेमा मालिनी बोलीं- महंगाई आगे पीछे होती रहती है कोई भी सरकार आती है तो, मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी। अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा– आज जनता ने एक ऐतिहासिक विजय भाजपा को दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और भारत के साथ अन्य राज्यों में जहां भाजपा की डबल इंजन की सरकार है वहां जनता की प्रगति, विकास और विश्वास पर पूर्ण रूप से खड़ी हुई है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बोले: निश्चित तौर पर गोवा में भाजपा की सरकार बन रही है। हम लोग निर्दलीय विधायकों और MGP पार्टी को साथ लेंगे।

राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास- पांच राज्यों के नतीजे अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस के नतीजे अच्छे नहीं आ रहे हैं। जब नतीजे इस तरह से आ रहे हैं तो मैं यही कहूंगा कि कांग्रेस गलती करे तो उसे चुनौती दो और बीजेपी गलती करे तो उसे चुनौती दो।

12:50 PM।मध्य प्रदेश क CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- इन चुनाव परिणामों से साफ हुआ कि तुष्टिकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी। आतंक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का अब राजनीति में स्थान नहीं है। यह चुनाव संप्रदायवाद और जातिवाद से ऊपर उठा है। मोदी जी के प्रति विश्वास के रूप में जनता ने BJP को आशीर्वाद दिया।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह- उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा, माफिया राज को समाप्त किया, महिलाओं को सुरक्षा का माहौल दिया। इसका परिणाम है कि पूरे उ.प्र. में भाजपा प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है।

12:40 PM।दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बोले- इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा, जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है। पंजाब की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें…आम आदमी पार्टी को बधाई!!!”

12:20 PM।अखिलेश यादव के EVM वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को विकास और गुड गवर्नेंस के मुद्दों पर आशीर्वाद दिया है। यह एक फैशन बन गया है कि जब कोई विपक्षी दल हारता है तो वह भाजपा की जीत को पचा नहीं पाते हैं और तरह-तरह के आरोप लगाते हैं।

12:04 PM।देहरादून में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय: सरकार तो हम दो तिहाई बहुमत से बनाने ही वाले थे। मोदी जी ने जनता को जो विश्वास दिलाया था, उसे पूरा किया। पुष्कर सिंह धामी ने भी बहुत कम समय में अपनी एक छवि बनाई। जनता ने भाजपा सरकार में विकास देखा है।

11:45 AM।पणजी से विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर ने कहा- मैं अपनी लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन नतीजों से थोड़ा हताश हूं:

गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन: उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है। एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है। रवि किशन ने यूपी में का बा के जरिये सपा पर तंज कसा। विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा…उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा।

11:30 AM।केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी प्रह्लाद जोशी: यह परिणाम उम्मीद के मुताबिक है। उत्तराखंड के लोगों को हमारा काम दिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुष्कर सींह धामी जी और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर काम किया है। मैं जनता और कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं।

आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया: बाबा साहब, भगत सिंह का सपना आज पूरा हुआ है। ये रास्ता अब धीरे-धीरे अब पूरे देश में जाएगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है।

आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया: पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है। आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है।

गोवा मंत्री और भाजपा उम्मीदवार विश्वजीत राणे : गोवा के लिए जो काम केंद्र सरकार और हमने किया है उसकी जीत हो रही है, यहां की जनता ने घोटाले करने वाले को अस्वीकार किया है और गोवा के लिए जो सही मायने में काम कर रहे हैं उस पार्टी को उन्होंने वोट दिया है।

11:13 AM।कैलाश विजयवर्गीय: भारतीय जनता पार्टी की जीत तुष्टिकरण के खिलाफ है। किसानों का वोट हमें मिला। देश के किसान पीएम मोदी के साथ थे।

11:00 AM।गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर : हम परिणाम के रुझान देख रहे हैं; गोवा के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है।

10:32 AM।राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी: हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है। पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है।

10:15 AM।दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय: हम पंजाब में सकारात्मक रुझान देख रहे हैं, और हमें उम्मीद है कि परिणाम भी सकारात्मक होंगे। मैं पंजाब के लोगों को बदलाव के लिए वोट करने के लिए धन्यवाद देता हूं। आप ने पंजाब के 88 विधानसभा क्षेत्रों में शुरुआती बढ़त के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

9.57 AM।मनोज तिवारी सांसद. कलाकार।एक चैनल से बात चीत में मनोज तिवारी ने कहा, ‘ जनता का निर्णय आने पर गम नहीं मनाना चाहिएl जनादेश को सिर पर रखना चाहिए.. ‘मंदिर अब बनने लगा लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है।’

09:00AM।अखिलेश ने ट्वीट में लिखा-

इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का।वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का…!अखिलेश ने कहा- मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!

चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में हुए चुनाव तारीखों की घोषणा जनवरी में की थी। आयोग ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक चले मतदान को 7 फेज में बांटा था। सबसे लंबा चरण यूपी का रहा। यूपी में 7 चरणों में मतदान हुए। यूपी का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू हुआ और आखिरी फेज 7 मार्च को समाप्त हुआ। बाकी के राज्य पंजाब, गोवा और उत्तरखंड में एक चरण में मतदान समाप्त हो गए। उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को वोटिंग हुई। पंजाब में 20 फरवरी को वोट पड़े। जबकि मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग सम्पन्न हुए। चुनाव के बाद आज 10 तारीख को रिजल्ट आने लगे हैं।

इस चुनाव में भाजपा के लिए जहां एक तरफ कई राज्यों में सत्ता में दोबारा वापसी की चुनौती है, वहीं समाजवादी पार्टी के यूपी में अपनी खोई हुई जमीन को पाने का सबसे बड़ा इम्तिहान है। यूपी में भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी के डबल इंजन की सरकार कहे जाने वाले चेहरे पर चुनाव लड़ा है, तो वहीं सपा के पास अखिलेश से बड़ा दूसरा कोई चेहरा नहीं था। हालांकि, चुनाव में कई नेता भाजपा से सपा में आए जरुर, लेकिन वे पार्टी के बड़े चेहरे के तौर पर अखिलेश के सामने छोटे पड़ते नजर आए। बसपा चुनाव जरूर लड़ रही थी लेकिन, पार्टी सुप्रीमों मायावती कहीं जमीन पर नजर नहीं आईं। कांग्रेस चुनाव के दौरान पार्टी में जान फूंकने की कोशिश करती रही।