यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में किसकी सरकार बनेगी, इस सवाल का जवाब कुछ ही घंटों में मिलने जा रहा है। दरअसल, गुरुवार को देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं। ऐसे में इन राज्यों के नतीजों के लिए टकटकी लगाए बैठे लोगों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। गुरुवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। काफी हद तक पिक्चर क्लियर हो जाएगी कि किस राज्य में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।
Assembly Election Results 2022 Live Updates : उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में मतगणना स्थल जा रहे लेखपाल के पास दो बैलेट पेपर मिले। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया, ‘हमारे एक कर्मचारी के पास कापी में दो बैलेट पेपर मिले हैं, ये बैलेट पेपर इस्तेमाल किए हुए नहीं हैं। हम इस पर एफआईआर दर्ज़ करा रहे हैं।’
बुधवार देर रात समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुवाई में पार्टी के कई नेता लखनऊ में चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे और आजमगढ़ मामले में आयोग को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष ने बताया मतगणना का आयोजन सही तरीके से किया जाए ताकि भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को क्षति न पहुंचे।
– मुझको लगता है कि कल भगवंत मान जीतेगा और कल सब अच्छा होगा। मेरा बेटा मुख्यमंत्री बनकर पंजाब में अच्छा काम करेगा: आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान की मां हरपाल कौर
मुझको लगता है कि कल भगवंत मान जीतेगा और कल सब अच्छा होगा। मेरा बेटा मुख्यमंत्री बनकर पंजाब में अच्छा काम करेगा: आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान की मां हरपाल कौर
– भाजपा की रणनीति यही रही है कि धन, बल, अपने एजेंसियों के माध्यम से डराकर ये विधायकों को तोड़ने का काम पहले करते रहे हैं। वह स्थिति पैदा ना हो उसको हम लोग देखेंगे: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल