गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने रोकी स्कार्पियो, गाड़ी के अंदर मिली 2790 बोतल शराब

थावे (गोपालगंज) : थावे थाने की पुलिस ने थावे थाना के सामने शुक्रवार की शाम वाहन जांच के दौरान एक शराब लदी स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया। इस दौरान गाड़ी पर सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा पुलिस को चमका देकर भाग निकलने में सफल हो गया। इस दौरान स्कार्पियो से पुलिस ने 2790 बोतल शराब बरामद की। जानकारी के अनुसार थावे थानाध्यक्ष किरण शंकर के नेतृत्व में पुलिस शुक्रवार की शाम वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक स्कार्पियो में सवार गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने स्कार्पियो को पीछा कर उसे पकड़ लिया।

पकड़ी गई स्कार्पियो की जांच के दौरान उसके अंदर रखी  2790 बोतल देसी शराब पुलिस ने बरामद की। इस दौरान पुलिस ने स्कार्पियो में सवार एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के दीपक कुमार सहनी के रूप में की गई है। जांच के दौरान फरार हुए धंधेबाज की पहचान भोरे थाना के खुशहाल छापर  गांव के रूदल साह के रूप में की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ करने के बाद उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

ड्राम में शराब की बोतल लेकर आ रहा धंधेबाज गिरफ्तार 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना बाजार के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर ड्राम के अंदर शराब लेकर आ रहे धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने 170 बोतल देसी शराब जब्त की है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाज की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया फार्म गांव निवासी बबन यादव के रूप में की गई है, जिससे पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।