बिहार के सुपौल जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। फरवरी के महीने में अब तक केवल लूट और हत्या की चार बड़ी घटनाएं हुई हैं। ताजा मामला जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां बदमाशों ने क्रेडिट में गुटखा न देने पर दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।
सुपौल जिले में गुटखा खरीदने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर बदमाशों ने दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लटौना उत्तर पंचायत के कसहा वार्ड 3 में मंगलवार को हुई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने काफी हंगामा काटा। पहले पुलिस स्टेशन से शव लाया और एनएच 327 ई को अवरुद्ध किया।
इस दौरान थाने में तैनात एक चौकीदार को भी पीटा गया। उधर, जांच करने मौके पर पहुंचे त्रिवेणीगंज थाने के एसएचओ संदीप सिंह को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को कसया वार्ड 3 निवासी कपिल देव साह दुकान पर बैठे थे। इस दौरान मौर्य बागला के अजीत कुमार यादव ने गुटखा मांगा। इसके बाद दोनों के बीच पैसे देने और न देने को लेकर बहस हुई। कपिल देव साह का पुत्र मिथिलेश कुमार मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे दुकान पर बैठा था। इसी बीच अजीत दो अन्य युवकों के साथ बाइक पर आया और मिथिलेश को गोली मार दी और फरार हो गया। मिथिलेश को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार वालों ने अजीत और उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।