सब्जियों के बढ़े दाम से आम आदमी की जेब ढीली, जानें ठंड में क्यों आया रेट में उछाल

भभुआ: इस बार ठंड के माैसम में सब्जियों की कीमत कम नहीं हुई। इसे लोग भी आश्चर्य मान रहे हैं। ठंड में सब्जी की कीमत कम रहने से लोग भरपूर सब्जी खरीदते थे, लेकिन इस बार स्थिति ऐसी है कि लोग किलो के बजाए पाव तथा आधा किलो सब्जी लेकर गुजारा कर रहे है। दुकानदारों का कहना है कि बाहर से ही सब्जियां महंगी आ रही हैं। इस वजह से कीमत अधिक है। सब्जियों के बढ़े हुए दाम से आम आदमी की जेब ढ़ीली हो रही है। महंगाई ने आम आदमी की जेब को हल्का करना शुरू कर दिया है।रसोई में दाल का स्वाद फीका हो रहा है और सब्जियों का स्वाद बिगड़ गया है।

आधा किलो व पाव खरीदनी पड़ रही है सब्जी

सब्जियों के बढ़ रहे दाम का असर अब लोगों की थालियों में दिखने लगा है। सब्जी मंडी में थोक कारोबारियों का कहना है कि बाहर से ही अधिक कीमत पर सब्जी आ रही है। जिससे यहां के बाजारों में कीमतें बढ़ी हुई है। नये साल तथा नवंबर व दिसंबर माह में सर्दी का मौसम आते ही कीमतों में काफी गिरावट आ जाती थी। जिसमें आलू, टमाटर, गोभी आदि चीजें काफी सस्ती हो जाती थी। टमाटर के शौकीनों की थाली से जहां टमाटर गायब है, वहीं हरी सब्जियां भी आंख से आंसू निकाल रही हैं। आलम यह है कि बाजार में सब्जी की खरीदारी करने वाले लोग मोल भाव करने के बाद ही खरीदारी कर रहे हैं। जो सब्जी मंहगी लग रही है , उसे नहीं खरीद रहे हैं। पांच किलो या दस किलो तक सब्जी लेने वाले समय में अभी भी पाव व आधा किलो सब्जी खरीदनी पड़ रही है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सब्जी और उनकी कीमत 

टमाटर – 40 रुपये किलो

नेनुआ (तोरी) – 60 रूपये

परवल – 80 रूपये किलो

भिंडी 60 रूपये किलो

लौकी 40 रूपये किलो

प्याज 30 रूपये किलो

आलू 18 रूपये किलो

लहसुन 100 रुपये किलो

पालक- 30 रुपये किलो

करैला – 60 रुपये प्रति किलोग्राम

कटहल – 50 रूपये किलो

बैगन – 40 रूपये किलो

बोदी – 60 रूपया किलो

विन्स – 60 रूपया किलो