भभुआ। कोविड संक्रमण में कमी के साथ ही अनलॉक होने के बाद जहां एक ओर जिदंगी पुन: पटरी पर लौट रही है तो दूसरी ओर बढ़ती हुई महंगाई ने गरीब से लेकर मध्यम वर्गीय परिवार की कमर तोड़ दी है। बात यहां तक आ गई है कि जरूरत की सामग्री की खरीदारी करने में भी सोचना पड़ रहा है। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को बढ़ते हुई महंगाई के साथ परिवार चलाने की जिम्मेदारी उठाना मुश्किल होने लगा है। लेकिन सरकार भी इस बात को गंभीरता से नहीं ले रही। मौजूदा हालात में हर वस्तु की कीमत बढ़ती जा रही है।
पांच सितंबर की देर रात से ही गैस सिलेंडर की कीमत में 15 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। ऐसे में कैमूर जिले में वर्तमान समय में 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत करीब एक हजार रूपये हो गई है। एक हजार में गैस खरीदना लोगों के लिए आफत होने लगा है। लगातार गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। जबकि सब्सिडी के नाम पर मात्र 79 रूपया ही खाता में आ रहा है। अब नया दर के अनुसार गैस की कीमत एक हजार रूपये 50 पैसे हो गया है। बढ़े हुए दाम के कारण गरीबों के घरों में उज्जवला से जलने वाला गैस चूल्हा पर कूकर व तसली रखे जाते थे, वो पुन: एक बार उपला व लकड़ी वाले चूल्हे की ओर लौटने लगे है। जानकारी के मुताबिक कैमूर जिले में 19 किलो वाला कार्मिशयल गैस सिलेंडर की कीमत 2207.5 रूपया है। जबकि गैर सब्सिडी व सब्सिडी दोनों सिलेंडर 14.2 किलो की कीमत वर्तमान समय में 1000.5 रुपये है।
कब – कब कैसे रहा गैस सिलेंडर का कीमत
एक जनवरी – 795 रूपया
एक फरवरी – 795 रूपया
चार फरवरी – 820 रूपया
15 फरवरी – 870 रूपया
25 फरवरी – 895 रूपया
एक मार्च – 920 रूपया
31 मार्च – 920 रूपया
एक अप्रैल – 910 रूपया
30 अप्रैल – 910 रूपया
एक मई – 910 रूपया
30 जून – 910 रूपया
एक जुलाई – 935.50 रुपया
31 जुलाई – 935.50 रुपया
16 अगस्त – 935.50 रुपया
17 अगस्त 960.50 रूपया
एक सितंबर – 985.50 रूपया
छह अक्टूबर – 1000.50 रूपया