राजेंन्द्र नगर टर्मिनल पर पटरी पर जमें प्रदर्शनकारी छात्र, दर्जन भर ट्रेनें जहां-तहां फंसी, RRB Exam के परिणाम से क्यों नाराज हैं छात्र…

आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट सामने आने के बाद इससे नाराज अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी पटना में सोमवार को पटना राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन के सामने बैठकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी करीब दो घंटों से रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। वहीं रेलवे पुलिस का कहना है कि कोई भी छात्र बातचीत करने को तैयार नहीं है।

पटना जंक्शन पर तीन बजे से मगध एक्सप्रेस फंसी हुई है। इस ट्रेन को इस्लामपुर जाना है। वहीं पूर्णिया कोर्ट जाने वाली कोसी एक्सप्रेस भी दो घंटे से फंसी है। भागलपुर इंटरसिटी पटना में पांच नंबर प्लेंटफॉर्म पर दो घंटे से फंसी है। मोकामा पैसेंजर एक घंटे से पटना में खड़ी है। वहीं पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि यह कानून व्यवस्था का मामला है। संबंधित अधिकारी छात्रों को समझाने में लगे हैं। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। सुरक्षा के नजरिये से ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है। पटरी पर आंदोलन खत्म होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया जाएगा।

बता दें कि आरआरबी द्वारा एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अब तक 15 क्षेत्रों के लिए रिजल्ट जारी किए गए हैं। इसके बाद छात्रों में रिजल्ट को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। आरआरबी ने 13 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी, जिसके रिजल्ट में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है। ऐसी परिस्थिति में एक उम्मीदवार की वजह से दो से तीन छात्र रेस से बाहर हो गए एवं सेलेक्शन से वंचित रह गए। ऐसे में सेलेक्शन से बाहर हुए परीक्षार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक इसमें सुधार नहीं होता है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join