बेगूसराय। जिले में गुलाब तूफान का असर शुक्रवार को भी रहा। आसमान में बादल अभी भी छाए हुए हैं एवं रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है, हालांकि बारिश की रफ्तार कम जरूर हुई है। इससे पहले सुबह तक लगातार बारिश होती रही। रात भर तेज हवा के साथ हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली पोल उखड़ गए। वहीं दर्जनभर बिजली पोल से तार टूट गया। इससे इलाके में शुक्रवार की दोपहर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। लगातार हो रही बारिश से बची फसल भी बर्बाद होने के कगार पर आ गई है। वहीं कई गांव में घरों में जलजमाव हो गया है। सड़कों पर भी जलजमाव से आवागमन प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण तापमान भी नीचे चला गया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
बारिश से फसल नुकसान : मंझौल अनुमंडल क्षेत्र की सभी पंचायत इन दिनों घर से खेत तक जल जमाव से त्रस्त है। निचली जमीन में पांच से सात सात फीट तक पानी जमा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष कुल रकबा की आधा जमीन जल प्लावित है। विपरीत परिस्थिति के बावजूद किसानों ने मेहनत कर कुछ जमीन से जल निकासी करवा सब्जी धान गन्ना आदि की खेती की थी। जो इन दिनों लगातार बारिश से पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसान रामसागर महतो, अनीश कुमार, संतोष यादव, रितेश कुमार, जमशेद आलम, मोहन राज आदि बताते हैं कि धान में बाली निकल आई थी। तेज हवा के साथ बारिश में सब फसल चौपट हो गई।
सड़क बनी जानलेवा : विगत छह दिनों से हो रही बारिश के कारण दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। दौलतपुर मालीपुर मुख्य सड़क में भोजा पीरनगर छौड़ाही बाजार में कई स्थानों पर 50 से सौ फीट लंबाई में सड़क बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है। जहां कमर भर पानी एवं कीचड़ जमा हो गया है। स्थानीय ग्रामीण मोहन राज, रंजना देवी, पुष्पा देवी, रजनीकांत राय आदि ने बताया कि घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। कोई नेता अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
उखड़ गए बिजली पोल
छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा मुसहरी एवं छौड़ाही बाजार से ब्लाक जाने वाली सड़क किनारे कई बिजली पोल तेज हवा एवं बारिश के कारण जमीन से उखड़ कर धराशायी हो गए। इसकी चपेट में आकर दर्जनों बिजली पोल के तार भी टूट कर गिर गए। इससे शुक्रवार की संध्या से ही छौड़ाही बाजार आदि फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रही। लाइनमैन जीवछ कुमार एवं मोहम्मद सुफियान ने बताया कि बिजली पोल एवं तार को दुरुस्त किया जा रहा है।
मौसम अलर्ट : डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग के वरीय मौसम वैज्ञानिक डा. गुलाब सिंह बताते हैं कि बंगाल की खाड़ी से उठा गुलाब तूफान के कारण बारिश हो रही है। बताया कि आगामी तीन अक्टूबर तक तूफान सक्रिय रहेगा।