चुनौतियों का अध्ययन कर तेज करेंगे कार्य : डीएम

सहरसा : गुरुवार को नव पदास्थापित जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने योगदान दिया। उन्होंने स्थानांतरित जिलाधिकारी कौशल कुमार से प्रभार ग्रहण किया।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सहरसा की चुनौतियों का अध्ययन कर उस दिशा में कार्य करेंगे। कहा कि सहरसा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। इसके लिए पूर्व से सभी डीएम ने बेहतर कार्य किया है। इसके लिए उनसबों का कृतज्ञता प्रकट करते हुए इस कार्य को आगे ले जाने की जिम्मेवारी उनकी है। हम अपनी टीम, मीडिया और आम जनता के सहयोग से एक परिवार के रूप में सहरसा को आगे ले जाएंगे। कहा कि सहरसा बंगाली बाजार में आरओबी निर्माण के शीघ्र निविदा कराने और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करने की कोशिश करेंगे। साथ ही सहरसा अब नगर निगम बन गया है। इससे कमिश्नरी शहर के रूप में यह साफ- सुथरा दिखे, जिससे बाहर के लोगों को भी चर्चा का मौका मिले, इस दिशा में भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शहर में जलजमाव की भी गंभीर समस्या है। यह शहरी बाढ़ का रूप नहीं ले, इसके लिए अबतक जो प्रयास किए गए हैं, उससे आगे अन्य तरह की भी कोशिश की जाएगी। अतिक्रमण की समस्या पर डीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मजबूरी में सड़क किनारे अगर रोजी कमा रहा है, उसके लिए सख्ती बरतने के बदले उनकी समस्याओं का अध्ययन किया जाएगा और उसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार की सभी योजनाओं को अपनी टीम की सहायता से गति देने का प्रयास करेंगे। एनएच और भारतमाला प्रोजेक्ट के कार्य को भी तेज किया जाएगा। उन्होंने आमलोगों से सहयोग की अपेक्षा जताई। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने और शेष लोगों वैक्सीन लेने का आग्रह किया। मौके पर डीडीसी साहिला, अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join