भभुआ में दूसरा डोज लेने वाले को डीएम देंगे पुरस्कार, 86 को प्रेशर कुकर से लेकर मिक्सर ग्राइंडर तक का उपहार

भभुआ: जिला में चल रहे टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के मद्देनजर दूसरा डोज़ ले चुके लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए शनिवार को पहला लकी ड्रॉ निकाला जा रहा है। ताकि लकी ड्रा के माध्यम से निकले नाम के तहत उन्हें पुरस्कृत कर वंचितों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा सके। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रवीद्र कुमार चौधरी ने इस लकी ड्रा में शामिल लाभार्थियों के पात्रता के बारे में बताया कि 27 अक्टूबर से जारी इस अभियान के पहले सप्ताह में टीका लेने वाले लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया जाना है। जिसके लिए लाभार्थियों द्वारा दूसरी डोज की निर्धारित तिथि व उसके सात दिनों के अंदर दूसरा डोज प्राप्त करना होगा।

लक्की ड्रा की अवधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित

लक्की ड्रा की अवधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित है। इस लकी ड्रा के लिए फिलहाल सभी प्रखंडों से कुल 86 लाभार्थियों के नाम की सूची तय हुई है। प्रखंडवार इन चयनित लाभार्थियों की सूची में से एक को बंपर और अन्य लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। ये वो लाभार्थी हैं जो दिए गए समायावधि के बीच अपना टीका लिए हैं। जिनमें भभुआ सदर से 11, चांद से 7, रामगढ़ से 7, नुआंव से 11, चैनपुर से 10, भगवानपुर से 11, दुर्गावती से 8 , मोहनिया से 11, रामपुर से 10 तथा अधौरा प्रखंड से भी 10 नाम शामिल हैं। बंपर लक्की ड्रा में निकले नाम वाले व्यक्ति को

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित, लेकर जाना होगा ये जरूरी कागजात

जिलाधिकारी के द्वारा 3000, जबकि सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। जिसके लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से चयनित लोगों को पुरस्कार लेने के लिए उचित प्रमाण पत्र लाना जरूरी है। सभी चयनित लाभार्थियों को मोबाइल नंबर के माध्यम से सूचित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया, इसके लिए चयनित लाभार्थी को आधार कार्ड के साथ-साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित ऐसे दस्तावेज उपलब्ध कराने हैं जिससे उस व्यक्ति की सही पहचान हो सके।

केयर इंडिया कर रही सहयोग: 

केयर इंडिया के कैमूर डिटीएल नसीर अंसारी ने बताया कि सांत्वना पुरस्कार के तहत सभी लोगों को प्रेशर कूकर तथा बंपर पुरस्कार के तहत मिक्स़र ग्राइंडर दिया जाएगा। सभी प्रखंड से एक विजेता को बंपर पुरस्कार और 10 विजेता को सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान है। बशर्ते वो दिए गए पात्रता की शर्तों को पूरा कर सके। 27 नवंबर से 31 तक कोरोना टीका की दूसरी डोज समय पर लेने वालों को हर सप्ताह पुरस्कार देने की योजना है। इसके तहत कुल पांच सप्ताह तक लोगों को पुरस्कार दिया जाएगा। पांचों सप्ताह पूरा होने पर 31 दिसंबर को जिला स्तर पर तीन विजेताओं को ग्रैंड प्राइज दिया जाएगा। ग्रैंड प्राइज के तहत प्रखंड के सभी विजेताओं में से तीन को एलइडी टीवी या फिर डबल डोर वाला रेफ्रिजरेटर दिया जाएगा।