सारण में होली पर डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

सारण। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में होली एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर जिले के विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसमें निर्णय हुआ कि होली व शब-ए-बरात में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। होली में अश्लील गीत बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस वर्ष होली 18 या 19 मार्च को मनाये जाने की संभावना है। इसके पूर्व होलिका दहन 17 मार्च को होगा। इन्हीं तिथियों को शब-ए-बरात मनायी जाएगी। इसको लेकर जिले में विधि व्यवस्था में गड़बड़ी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी पूरी कर ली। डीएम ने कहा कि होली एवं शब-ए-बरात पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु सभी सजग एवं प्रयत्नशील रहें।

इस दौरान शिथिलता अथवा निष्क्रियता को काफी गंभीरता से लिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति द्वारा जान बूझ कर दुर्भावना से ग्रसित होकर किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए कोई कार्य किया जाता है तो उसके विरुद्ध त्वरित गति से कार्रवाई की जाए।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

साइबर क्राइम करने वालों पर भी रहेगी पुलिस की नजर : पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि होली एवं शब-ए-बारात पर्व के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। क्यूआरटी. ,थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर सक्रिय रहेगा।

साइबर सेनानी ग्रुप एवं साइबर क्राइम इन सोशल मीडिया सेल सक्रिय होकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक समाचारों पर कड़ी नजर रखेगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ओपूर्व से संवेदनशील घोषित स्थलों पर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डा. गगन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, सभी अंचलाधिकारी सदर एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।