लेटेस्ट लाइट व झालर से गुलजार दिवाली का बाजार

मुंगेर : दीपावली का बाजार सजने लगा है। धनतेरस पर ग्राहकों की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने नए-नए आइटम दुकानों में मांगा लिया है। पारंपिरक डिजाइन वाले बर्तन की जगह फैंसी बर्तन ने लिया है। जेवरात पर 25 प्रतिशत की छूट रहेगी तो पुराने बाइक एक्सेंज आफर लेकर बाइक दुकानदार ग्राहकों को लुभा रहे हैं। हालांकि, सभी रेंज पर उपलब्ध है। इस बार धनतेरस पर अच्छी बिक्री होने की संभावना है। 2020 की तुलना में स्टील व पीतल व दूसरे बर्तनों पर प्रतिकलो दो सौ रुपये का इजाफा हुआ है। बाइकों के दाम में 25 प्रतिशत कीमत इजाफा हुआ है।

चायनीज से परहेज कर रहे ग्राहक इस बार ग्राहक चायनीज समान के प्रति रूचि नहीं ले रहे हैं। ग्राहक या तो अच्छे ब्रांड के समान ले रहे है या फिर देश निर्मित समान मांग रहे है। इस बार नए डिजाइन ने के कई लाइटें उपलब्ध है।

शंकर प्रसाद, इलेक्ट्रिक दुकानदार।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

फैंसी बर्तनों की बढ़ी मांग

बीते वर्ष फैंसी बर्तनों की मांग को देखते हुए इस बार कई डिजाइन के बर्तन मंगाए गए हैं। हालांकि, पीतल व स्टील के बर्तनों के दाम में बृद्धि हुई है। बावजूद धनतेरस पर वर्तन खरीदने की परंपरा को देखते हुए मांग रहेगी। -मुरारी प्रसाद, बर्तन दुकानदार।

सोना चांदी पर रहेगी छूट

धनतेरस पर इस बार सोने चांदी की खरीद पर 25 प्रतिशत की छूट रहेगी। जेवरात के नए नए डिजाइनों का कलेक्सन किया गया है। धनतेरस पर सोना चांदी खरीदारों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई अन्य आफर भी दिया जाएगा।

-प्रेम कुमार वर्मा ज्वेलर्स

बाइक पर एक्सेंज आफर

यामहा में पुराने बाइक पर एक्सेंज आफर है। हालांकि बाइक के दामों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस बार ग्राहकों के पहुंचने की संख्या कम है। बीते वर्ष इस समय तक 20 बाइकों की बुकिग हो गई थी। इस बार अबतक 13 बाइक की ही बुकिग हुई है।

शुभम कुमार, टू-व्हीलर विक्रेता

मिलावट करने वालों पर पैनी नजर

मिठाई की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जा रही है। अब तक 35 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजें गए हैं। 30 पर कार्रवाई हुई है। सभी दुकानदारों को मिठाई के आगे निर्माण से लेकर एक्सपायरी का बोर्ड टांगना होगा।

-अर्जुन प्रसाद, फूड निरीक्षक।