पटना:- पिछले सोमवार को मुंगेर जिला में दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन के दरमियान हुई पुलिस लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की गई थी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई ।इससे शहर में बवाल मच गया। सारे लोग पुलिस प्रशासन के विरोध में गोलबंद हो गए। इसी बीच घोर विरोध के कारण शहर की बिगड़ती हालत को देखते हुए चुनाव आयोग ने मुंगेर के डीएम राजेश मीना और एसपी लिपि सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया ।इन अधिकारियों को हटाए जाने के बाद गुरुवार को बिहार के DIG मनु महाराज ने कमान अपने हाथों में ले ली ।उनके संरक्षण में शहर में जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाला गया। DIG मनु महाराज स्वयं सुरक्षाबलों एवं पुलिस अफसरों के साथ सड़कों पर दौड़ते दिखे ।
वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग के सख्त निर्देश पर मुंगेर जिला की नई डीएम रचना पाटिल और एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों को भेजा गया।
26 अक्टूबर दिन सोमवार को हुए मूर्ति विसर्जन में पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज एवं फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई एवं अन्य 6 लोग घायल भी हो गए हैं ।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने मीडिया को बताया की आयोग ने मुंगेर की बिगड़ती हालत को देखते हुए डीएम और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग ने मगध प्रमंडल आयुक्त असंगा चुवा को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट 1 सप्ताह के अंदर देने का सख्त निर्देश दिया गया है।