मुजफ्फरपुर। मोतिहारी जिले के तुरकौलिया व घोड़ासहन में पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह सात बजे से प्रारंभ मतदान यहां शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान को लेकर भारी संख्या में कॢमयों व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। तुरकौलिया प्रखंड के बूथ संख्या 204 पर ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदान नही हो सका है शुरू। घोड़ासहन के दो बूथों पर ईवीएम की लाइट नहीं जल रही है। उसे ठीक किया जा रहा है, मगर जिला नियंत्रण कक्ष को बूथ नंबर मालूम नहीं है।
गौरतलब हो कि तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र की 14 एवं घोड़ासहन की 14 पंचायतों के लिए 399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें तुरकौलिया में 188 एवं घोड़ासहन में 211 मतदान केंद्र हैं। तुरकौलिया में संवेदनशील 54, अति संवेदनशील 100 व क्रिटिकल 188 है। घोड़ासहन में अतिसंवेदनशील 167 व क्रिटिकल छह मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान को स्वच्छ व निष्पक्ष कराने के लिए 28 सेक्टर दंडाधिकारी, दस जोनल व चार सुपर जोनल दंडाधिकारी हैं। विभिन्न पदों के लिए 3627 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 2.95 लाख मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं तुरकौलिया में 37 व घोड़ासहन में 67 ग्राम कचहरी के पंच को निॢवरोध चुन लिया गया है। बताया गया कि तुरकौलिया में कुल 181167 एवं घोड़ासहन के 114596 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के बाद ईवीएम व मतपेटियों को डायट में बने बज्रगृह में रखा जाएगा। मतों की गिनती 10 एवं 11 अक्टूबर को की जाएगी।
दूसरी तरफ, सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा-बथनाहा प्रखंड में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। बथनाहा में एक जगह ईवीएम खराब पाया गया। पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में शुक्रवार को जिले के बोखड़ा एवं बथनाहा में मतदान शुरू है। दोनों प्रखंडो में विभिन्न पदों के लिए कुल 4142 प्रत्याशी मैदान में हैं। बथनाहा में 313 एवं बोखड़ा में 160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बोखड़ा में 89063 मतदाता तो बथनाहा में 172186 मतदाता हैं। बथनाहा की डायन छपरा पंचायत के बूथ संख्या-29 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित है। बूथ संख्या- 123 महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है। बूथ संख्या-122, 121 पर भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
वहीं मधुबनी जिले के फुलपरास व खुटौना में 436 बूथों पर कड़ी सुरक्षा में चल रहा मतदान। दोनों प्रखंडों में 2919 उम्मीदवार आजमा रहे भाग्य। पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के तहत मधुबनी जिले के दो प्रखंडों फुलपरास एवं खुटौना में शुक्रवार को मतदान चल रहा है। सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। कड़ी सुरक्षा के बीच इन दोनों प्रखंडों में कुल 436 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे हैं। इन दोनों प्रखंडों से कुल दो हजार 919 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इन उम्मीदवारों में एक हजार 579 महिला उम्मीदवार एवं एक हजार 340 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। दोनों प्रखंडों के 2.58 लाख मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान के लिए प्रत्येक बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया की सूक्ष्म निगरानी एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय है।
फुलपरास प्रखंड में 175 बूथों पर हो रहा मतदान
फुलपरास प्रखंड में कुल 175 बूथों पर मतदान चल रहा है। इस प्रखंड के एक लाख 14 हजार 477 मतदाता प्रखंड के एक हजार 251 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज ईवीएम एवं बैलेट बॉक्स में बंद कर रहे हैं। फुलपरास प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के लिए सात महिला एवं सात पुरुष उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 43 पुरुष एवं 50 महिला उम्मीदवार, मुखिया पद के लिए 32 पुरुष एवं 54 महिला उम्मीदवार, वार्ड सदस्य पद के लिए 317 पुरुष एवं 379 महिला उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 36 पुरुष एवं 33 महिला उम्मीदवार और वार्ड पंच पद के लिए 121 पुरुष एवं 172 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के दो, मुखिया के 12, सरपंच के 12, पंचायत समिति सदस्य के 19, वार्ड सदस्य के 172 एवं वार्ड पंच के 172 पद हैं।
खुटौना प्रखंड में 261 बूथों पर चल रही वोटिंग
खुटौना प्रखंड में कुल 261 बूथों पर मतदान हो रहा है। इस प्रखंड के एक लाख 43 हजार 425 मतदाता एक हजार 668 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे। खुटौना प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के लिए तीन महिला एवं 18 पुरुष उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 65 पुरुष एवं 75 महिला उम्मीदवार, मुखिया पद के लिए 63 पुरुष एवं 57 महिला उम्मीदवार, वार्ड सदस्य पद के लिए 422 पुरुष एवं 473 महिला उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 47 पुरुष एवं 38 महिला उम्मीदवार और वार्ड पंच पद के लिए 169 पुरुष एवं 238 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के तीन, मुखिया के 18, सरपंच के 18, पंचायत समिति सदस्य के 26, वार्ड सदस्य के 257 एवं वार्ड पंच के 257 पद हैं।