पूर्णिया पूर्व और डगरूआ के 3823 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

पूर्णिया। पूर्णिया पूर्व और डगरूआ में गत तीन नवंबर को हुए मतदान की गणना शनिवार को पूर्णिया कालेज परिसर स्थित काउंटिग स्थल पर होगी। मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से ही शुरू होगा तथा

शनिवार की देर रात तक सभी पंचायतों के परिणाम आ जाने की उम्मीद है। ईवीएम से मुखिया, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों का हुए चुनाव का परिणाम जल्द आ जाने की उम्मीद है। वहीं सरपंच और पंच पदों का चुनाव बैलेट पेपर से होने के कारण उसका परिणाम आने में देर हो सकती है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त तकनीकी कर्मियों ने शुक्रवार को ही योगदान दे दिया है। अन्य कर्मी व अधिकारी सुबह 6 बजे मतगणना स्थल पर अपना योगदान देंगे। मतगणना अपने निर्धारित समय 8 बजे से शुरू हो जाएगी तथा 10 बजे से परिणाम आने लगेंगे। बताया कि पहले डगरूआ प्रखंड की गणना होगी तथा दोपहर बाद पूर्णिया पूर्व के पंचायतों की मतगणना कराई जाएगी।

मतगणना स्थल पर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पूर्णिया पूर्व व डगरुआ प्रखंड के मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों की ज्यादा भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसके लिए वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन के दारा रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कॉलेज जाने वाली सड़क को छोड़ कर पूर्णिया कॉलेज जाने वाली सभी सड़क को सील रखने का निर्देश दिया है। मतगणना कार्य को लेकर जगह-जगह ड्राप गेट के साथ-साथ बैरीकेडिग की भी व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र के आसपास मोबाइल ले जाने पर पूरी पाबंदी रहेगी। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी व्यापक इंतजाम किया गया है। मतगणना स्थल में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा। जिनके पास पास होगा उन्हें ही मतगणना स्थल परिसर के अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।

पंचायतवार होगी मतगणना

पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच,पंच और जिला परिषद सदस्य पद के लिए एक साथ मतगणना का कार्य शुरू होगा। मतगणना के लिए सभी पदों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। एक बार में एक पंचायत के सभी पदों के लिए मतगणना का कार्य किया जाएगा। पंचायतों के मतों की गिनती के बाद दूसरे पंचायत के मतों की गिनती शुरू होगी। पहले डगरुआ प्रखंड के मतों की गिनती का काम होगा। डगरुआ प्रखंड का परिणाम आने के बाद पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 14 पंचायतों के लिए मतों की गिनती शुरू होगी।

सभी पद की गिनती के लिए अलग-अलग कक्ष

मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच,पंच और जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतों की गिनती के लिए अलग-अलग कक्ष का निर्माण किया गया है। हरेक कक्ष में मतगणना के लिए आरओ टेबल के अलावा 14-14 टेबलों पर मतगणना का कार्य किया जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि हरेक टेबल पर 3-3 कर्मियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें एक पर्यवेक्षक और दो सहायक रहेंगे। वार्ड वार ईवीएम और मतपेटियो की गिनती का काम किया जाएगा।