भभुआ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर गया रेल मंडल के अंतर्गत फ्रेट कॉरिडोर के न्यू कुदरा स्टेशन के पास रविवार को तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक मजदूर का नाम परमानंद मंडल 45 बताया गया है, जो कटिहार जिले के प्राणपुर थाना अंतर्गत लाभा गांव का रहने वाला है। हादसे के वक्त वह रेलवे लाइन पर रेलवे मेंटेनेंस के काम में मजदूरी का काम कर रहा था। हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे का बताया जा रहा है।
समाचार लिखे जाने तक मृतक के साथ काम कर रहे मजदूर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कटिहार जिले के करीब 17 मजदूर कुदरा में करीब एक माह से रेलवे के काम में लगे थे। उसे ठेकेदार ने सात हजार रुपये महीने के वेतन पर यह काम करने के लिए भेजा था। रविवार दोपहर रेलवे लाइन पर काम करते हुए तीनों ट्रैक पर ट्रेनें एक साथ आ गईं। जान बचाने के प्रयास में परमानंद अप लाइन के ट्रैक पर तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिल्ली की ओर जा रही पूर्वा एक्सप्रेस की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मजदूर हवा में उड़ते हुए कई कदम आगे गिर गया। उसका शरीर लत्ता बन गया था। मृतक के साथ काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनके निधन से उनका परिवार अनाथ हो गया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के भरण-पोषण के लिए मुआवजे की मांग की है। थाना प्रबंधक उमाशंकर सिंह ने बताया कि जीआरपी सासाराम को पोस्टमॉर्टम व आगे की कार्रवाई के लिए हादसे की सूचना दे दी गई है।