Darbhanga Airport News: दरभंगा एयरपोर्ट पर शुरू हुआ ‘प्राइस वॉर’, इंडिगो ने दस्तक देते ही स्पाइसजेट को दी चुनौती, जानिए किराया

Darbhanga Airport News: दरभंगा हवाईअड्डे के चालू होने के बाद अब दरभंगा समेत मिथिला क्षेत्र के लोगों का दूर-दूर तक आना-जाना आसान हो गया है. अभी तक सिर्फ स्पाइसजेट के विमान दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं। इस बीच इंडिगो ने भी यहां हवाई सेवा शुरू कर दी है। जिसके बाद मिथिलांचल के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच जानकारों का कहना है कि अब लोगों को टिकट के रेट में भी राहत मिलने लगेगी. पहले यहां केवल एक एयरलाइन सेवा देती थी, जिससे सामने वाले लोगों के पास एक ही विकल्प था। लेकिन इंडिगो की दस्तक से अब कॉम्पिटिशन का दौर शुरू हो गया है।

विमानन कंपनी इंडिगो ने दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू करने की तारीख तय कर दी है। इंडिगो की फ्लाइट अगले 5 जुलाई से दरभंगा से उड़ान भरेगी। अब हैदराबाद और कोलकाता के लिए विमान उड़ान भरेंगे। वहीं, इंडिगो ने अपनी दस्तक के साथ एक नया संदेश भी सामने रखा है। दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट टिकट के रेट को लेकर भी लोगों के लिए राहत के मौके आएंगे। दो कंपनियों की फ्लाइट सर्विस की वजह से दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिलती रहेगी।

इंडिगो ने 5 जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। फिलहाल हैदराबाद और कोलकाता के लिए बुकिंग शुरू है। 5 जुलाई को स्पाइसजेट ने दरभंगा से कोलकाता का किराया 4006 और इंडिगो ने उसी दिन 4005 रुपये रखा है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Also read:-Bihar Politics: जमानत पर निकले लालू बिहार में खेला करने को तैयार! राजद का दावा- लॉकडाउन खत्‍म होते ही…

वहीं दूसरी तरफ स्पाइसजेट की फ्लाइट से दरभंगा से कोलकाता के बीच का हवाई सफर 3376 है और उसी दिन इंडिगो ने 3375 रुपये का किराया रखा है. यानी इंडिगो ने दोनों जगहों की फ्लाइट का टिकट 1 रुपये से कम रखा है. स्पाइसजेट। किराए में यह कमी कोई राहत नहीं बल्कि एक संदेश जरूर दे रही है। जो दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत का संकेत है।

वहीं, इंडिगो ने हैदराबाद और कोलकाता से दरभंगा एयरपोर्ट आने के लिए स्पाइसजेट जितना ही किराया रखा है। इंडिगो की पहली उड़ान ने अभी तक उड़ान नहीं भरी है, लेकिन यह स्पष्ट रूप से दिखा रहा है कि स्पाइसजेट और इंडिगो के बीच मूल्य युद्ध भी शुरू हो गया है।

वहीं दरभंगा के बाहर रहने वाले लोगों में खुशी का माहौल है. हैदराबाद और कोलकाता में रहने वाले मिथिलांचल निवासी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इंडिगो ने पहले ही दरभंगा से एयरलाइन शुरू करने की घोषणा कर दी थी लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई थी। अब दोनों कंपनियों के विमान दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे।

Also read:-बड़ी खुशखबरी: सवा लाख शिक्षकों को इस तारीख तक मिल सकता है अपॉइंटमेंट लेटर, शिक्षा मंत्री बोले- जल्द निकालेंगे विज्ञापन।