दरभंगा एयरपोर्ट ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड , सरकार के लिये ख़ुशी की बात..!

दरभंगा हवाईअड्डा अपनी स्थापना के समय से ही सफलता के झंडे गाड़ रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी हवाईअड्डे से प्राप्त होने वाले हवाई यातायात से परेशान है। दरभंगा एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्रियों के आने-जाने को देखते हुए इसके विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शनिवार को यहां के एयरपोर्ट ने नया रिकॉर्ड बनाया।

दरभंगा हवाईअड्डे से एक दिन में सबसे अधिक यात्रियों ने यात्रा की। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने वाली फ्लाइट से रिकॉर्ड संख्या में यात्री यहां पहुंचे। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर 2805 यात्रियों ने सफर किया. इनमें से 1232 यात्री अलग-अलग शहरों से उड़ान भरकर दरभंगा पहुंचे।

वहीं, 1573 यात्रियों ने अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी। शनिवार को सभी उड़ानें समय पर पहुंचीं। दरभंगा हवाई अड्डे से अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और कोलकाता के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। वहीं, यात्रियों ने कोलकाता और हैदराबाद के लिए इंडिगो की उड़ानें भी ली हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Also see video:-http://Somalia की राजधानी Mogadishu में सरकारी काफिले पर आत्मघाती हमला👇👇 https://youtu.be/H2ZEiBuinp0

दरभंगा हवाई अड्डे की भौगोलिक स्थिति के कारण यहां से बड़ी संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं। जाम के चलते मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और गोपालगंज जाने वाले यात्री पटना की बजाय दरभंगा एयरपोर्ट से सफर कर रहे हैं.

दरभंगा हवाई अड्डे से सीतामढ़ी, समस्तीपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और पूर्णिया से नेपाल के फोर्ब्सगंज और विराटनगर के यात्री आ रहे हैं। कोरोना काल में भी दरभंगा एयरपोर्ट को यात्रियों का भरपूर प्यार मिला। दरभंगा एयरपोर्ट ने भी रिकॉर्ड यात्रियों के बारे में ट्वीट कर खुशी जाहिर की है।