Cyclonic Storm:पटना एयरपोर्ट पर भी दिखा चक्रवाती तूफान ताउते का असर, कई फ्लाइट्स कैंसिल…

पटना। महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. खासकर इसकी झलक पटना एयरपोर्ट पर साफ दिखाई दे रही है. यही वजह है कि सोमवार को पटना एयरपोर्ट से 21 जोड़ी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। जानकारी के मुताबिक तूफान की आशंका को देखते हुए मुंबई, अहमदाबाद और सूरत में विमानों को रद्द कर दिया गया है. सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर प्लेन कैंसिल होने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई. स्पाइस जेट के ज्यादातर विमान रद्द कर दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक विमान के रद्द होने से एयरलाइन का टिकट काउंटर बंद रहा. पटना में विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि मुंबई और गुजरात में आए चक्रवाती तूफान के कारण सोमवार को मुंबई, सूरत और अहमदाबाद हवाईअड्डों से विमानों का परिचालन लंबे समय के लिए रोकना पड़ा. इस वजह से पटना आने में या पटना से मुंबई और अहमदाबाद के लिए कई उड़ानें रद्द कर दी गईं.

टिकटों की कम बुकिंग भी एक कारण

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को लंच करने में हुई। सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद होने के कारण उन्हें खाना भी नहीं मिल सका. संक्रमण के चलते लोग वैसे भी बाहर का खाना खाने से परहेज कर रहे थे। हवाईअड्डा सूत्रों के मुताबिक, विमान के रद्द होने की वजह तूफान के अलावा दिल्ली, चेन्नई, रांची की उड़ानों के लिए टिकटों की कम बुकिंग रही. हवाईअड्डे पर यात्रियों की परेशानी विमानों के रद्द होने से ज्यादा थी. दिल्ली का टर्मिनल टू एयरपोर्ट बंद रहने का असर सोमवार को भी देखने को मिला। सोमवार को पटना एयरपोर्ट से रद्द की गई उड़ानों की संख्या 21 जोड़ी रही।

Source-news18