पटना: बंगाल की खाड़ी (Bay of bangal) से उठे चक्रवाती तूफान ‘यास’ (Cyclonic Storm Yaas) का असर गुरुवार को गहराता दिख रहा है। तूफान के कारण गुरुवार से राजधानी पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, खगडि़या, मधुबनी समेत कई अन्य जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो रही है। फिलहाल जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बिहार में तूफान का असर अब धीरे-धीरे कम होता रहा है, लेकिन बारिश एवं तेज हवाओं का चलना जारी रहेगा। अगले दो-तीन दिनों में तबाही की भी आशंका है। राज्य सरकार ने भी सभी जिलों के अफसरों को अलर्ट रहने को कहा है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सभी जिलों पर नजर रखी जा रही है।
पटना सहित कई जिलों में हो सकती है भारी आंधी-बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चक्रवाती हवा 24-26 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है। अगले 24 घंटे के दौरान पटना, गया, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज आदि कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात का पूर्वानुमान है। चक्रवाती तूफान को देखते हुए कई जिलों के लिए दो से तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना एवं इसके आसपास के इलाकों में पटना में हल्की एवं मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है। आगे तेज बारिश व मेघ गर्जन की संभावना है। 28 से 30 मई तक शहर एवं इसके आसपास के इलाकों में बारिश और बादल छाए रहेंगे। 27, 28 और 29 मई तक दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
तूफान के कारण राज्य के डेढ़ दर्जन जिलों में हो रही बारिश
तूफान के कारण डेढ़ दर्जन जिलों में बारिश हो रही है। बीते दिन की बात करें तो बेगूसराय जिले में सर्वाधिक 54.4 मिलीमीटर और पटना जिले में सबसे कम 1.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा भागलपुर जिले में 9.9 मिलीमीटर, पूर्णिया में 3.5 मिलीमीटर, खगडिय़ा और मधुबनी जिले में 6.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है।