साइबर फ्रॉड: खाताधारक जेल में, कर्ज से छूटा, ठगी और करता है ठगी

जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर जानलेवा हमले में जेल गए डॉ. राजीव सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. उनके मुताबिक अपराधियों ने सबसे पहले उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ करवाया. बाद में एटीएम कार्ड बनवाकर खाते से 12.24 लाख रुपये निकाल लिए।

इतना ही नहीं, आरोप है कि साइबर शातिर ने डॉ. राजीव के नाम उसकी एफडी से 8.5 लाख का कर्ज भी लिया और रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी. इस बात का पता तब चला जब वह शनिवार शाम सात बजे बेउर जेल से छूटकर अपने घर पहुंचे। दरअसल, जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में डॉ. राजीव बेउर जेल में बंद थे। सोमवार को बैंक पहुंचकर उसे साइबर ठगों द्वारा निकाली गई राशि की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि अब तक उस नंबर पर नया सिम जारी करने का मैसेज आ रहा है. इस संबंध में राजीवनगर थाने में आवेदन करने गए, लेकिन पुलिस को आवेदन नहीं मिला, जबकि राजीवनगर थाना प्रभारी सरोज कुमार ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है.

हर हफ्ते लाखों उड़ते थे

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सोमवार को साइबर अपराधी गौतम कुमार की गिरफ्तारी की सूचना पर आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी भी जांच के लिए पत्रकार नगर थाने पहुंचे थे. गिरफ्तार आरोपी से ईओयू ने पूछताछ की। पता चला कि ये साइबर अपराधी एक हफ्ते में सात से आठ लाख रुपये निकाल लेते थे। इतना ही नहीं उनके कमरे में रखा सीपीयू भी टूट गया। साइबर अपराधी हार्ड डिस्क को भी अपने साथ ले गए हैं। इधर पुलिस आरोपी के कब्जे से बरामद बाइक, मोबाइल, लैपटॉप समेत पासबुक, चेक बुक, पैन व आधार कार्ड समेत एटीएम कार्ड की भी जांच कर रही है. पत्रकारनगर थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों द्वारा बैंकों में खोले गए खातों की भी जांच की जा रही है. वहीं सूत्रों की माने तो बैंकों में दूसरों के नाम और पते से खोले गए खातों के पीछे बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है.

साइबर फ्रॉड सेंटर में लग्जरी गाड़ियों से आती थीं लड़कियां

पत्रकारनगर थाने की पुलिस की गिरफ्त में आए साइबर अपराधी गौतम कुमार ने और भी कई अहम राज खोले हैं. उनके फ्लैट में लग्जरी गाड़ियों में लड़कियां आती-जाती रहती थीं. इनके गिरोह से संबंध होने की बात भी सामने आ रही है.

साइबर अपराधी के फ्लैट में होटल जैसी सुविधाएं

इतना ही नहीं पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने सोमवार को जब उनके किराए के फ्लैट की तलाशी ली तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस दंग रह गई. फ्लैट में दो एसी मिले। इतना ही नहीं बेड पर एक बेहद महंगा गद्दा पड़ा हुआ था। फ्लैट के कमरों में लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं थीं। उधर, तलाशी के दौरान फ्लैट के अंदर से शराब की कई बोतलें भी मिलीं। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पत्रकारनगर थाना पुलिस मनोरंजन भारती ने बताया कि इस संबंध में कंकरबाग थाने को रिपोर्ट भेज दी गई है। अब साइबर ठगी पर शराब की बरामदगी के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.