CTET Result 2021: बिहार के इतने युवाओं ने मारी बाजी…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट www.cbse.nic.in व www.ctet.nic.in पर जारी किया गया है। बिहार से कुल 3 लाख 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 29 हजार 543 को सफलता मिली है। इनमें प्रथम पत्र में 18 हजार सफल हुए हैं। कोरोना के कारण प्रदेशभर में दस परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। अभ्यर्थी को उनके गृह जिला में ही परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था।

IMG 20210227 112004 resize 57

रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Link 1st

Link 2nd

देशभर से प्रथम पत्र में 12 लाख 47 हजार 217 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं, दूसरे पत्र में 11 लाख चार हजार 454 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें प्रथम पत्र में चार लाख 14 हजार 798 व दूसरे पत्र में दो लाख 39 हजार 501 अभ्यर्थी को सफलता मिली है। कोरोना के कारण जून 2020 में ली जाने वाली सीटीईटी को स्थगित कर दिया गया था। यह परीक्षा 31 जनवरी 2021 को ली गयी थी।

Also read:-बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर,हाईस्कूल और कॉलेजों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति जल्द

डिजी लॉकर से मिलेगा प्रमाण पत्र

सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा में उपस्थिति सभी अभ्यर्थी के अंकपत्र को डिजीलॉकर में डाला जायेगा। इसके अलावा प्रमाणपत्र भी डिजीलॉकर में अपलोड किया जायेगा। अभ्यर्थी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लॉग-इन कर प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे। सभी अंकपत्र और प्रमाणपत्रों की सुरक्षा के लिए ए्क्रिरप्टेड क्यूआर कोड दिया गया है। क्यूआर कोड से डिजीलॉकर मोबाइल एप का उपयोग करके स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।

ये सुविधाएं मिलेंगी

  1. – अब अंकपत्र और प्रमाणपत्र डिजिटल मिलेगा
  2. इलेक्ट्रॉनिक अंकपत्रों के उपयोग से भौतिक अंकपत्र और प्रमाणपत्र का उपयोग कम होगा
  3. प्रमाणपत्र खोने से बच पायेगा

Source : hindustan