लक्की ड्रा के विजेताओं को सीएस ने किया पुरस्कृत

बेगूसराय : दिनकर कला भवन, बेगूसराय में एक फरवरी से चल रहा कोविड वैक्सीनेशन मेगा कैंप गुरुवार की शाम समारोह पूर्वक पुरस्कार वितरण के साथ ही संपन्न हो गया। मौके पर सिविल सर्जन डा. प्रमोद कुमार सिंह निर्धारित समय पर दूसरी डोज लेने वालों के बीच निकाले गए लक्की ड्रा के 30 विजेताओं को पुरस्कृत किया।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. गोपाल मिश्रा ने कहा कि दिनकर भवन बेगूसराय में संचालित 243 7 मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन एक फरवरी से 31 मार्च तक किया गया। जिसमें 15 प्लस के सभी लोगों का वैक्सीनेशन कार्य एवं रक्त चाप, हिमोग्लोबीन आदि की निश्शुल्क जांच के अलावा योग का प्रशिक्षण दिया गया।

इस कैंप में 15 प्लस के लोगों का नियत समय पर दूसरी डोज एवं 12 से 14 वर्ष वाले प्रथम डोज लेने वालों के लिए लक्की ड्रा निकला गया था। इसमें कुल 30 विजेताओं का चयन किया गया था। कैंप मैनेजर संदीप कुमार ने समापन समारोह में बताया कि एक फरवरी से 31 मार्च 2022 तक दिनकर भवन में कुल 8000 से अधिक लोगो को वैक्सीनेट एवं कुल 6000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा एनसीडी स्क्रीनिग की गई।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

समापन समारोह में सिविल सर्जन बेगूसराय डाक्टर प्रमोद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाक्टर गोपाल मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश चंद्रा, केयर इंडिया के डीटीएल गुंजन गौरव के द्वारा उक्त सभी 30 विजेता घोषित लाभार्थियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। इस अवसर पर केयर इंडिया के एफपीसी सोमेन अधिकारी, कैंप मैनेजर संदीप कुमार एवं कैंप में कार्यरत केयर इंडिया के सभी कर्मी उपस्थित थे।