COVID19 PROTOCAL: कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर चुनाव आयोग सख्त, रैलियों पर लगा सकते हैं रोक…

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों और नेताओं के मास्क नहीं पहनने की घटनाओं का जिक्र करते हुए पिछले साल कोविड-19 के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करने को कहा है।

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को एक पत्र भेजकर कहा है, ‘हालिया हफ्ते में देखा गया है कि कोविड-19 के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि आयोग के ध्यान में आया है कि चुनावी बैठकों, प्रचार के दौरान आयोग के निर्देशों की अवहेलना करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं हुआ.’

Also read-Coronavirus in Bihar : बिहार में आज से कार्यालय आयेंगे केवल 33 फीसदी कर्मी, जानिये किन विभागों को मिलेगी छूट।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पत्र में नेताओं या उम्मीदवारों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किए जाने का उल्लेख भी किया गया है। यहां तक कि प्रचार के दौरान या मंच पर भी मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं हुआ।

पत्र में कहा गया, ‘ऐसा कर राजनीतिक दलों के नेताओं और उम्मीदवारों के साथ ऐसी चुनावी सभा में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने वाले लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा है।चुनाव आयोग ने कहा कि उल्लंघन होने पर वह निर्देशों की अवहेलना करने वाले उम्मीदवारों, नेताओं की जनसभाओं, रैलियों पर रोक लगाने से नहीं देरी नही करेगा।

वहीं बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन और मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। दिल्ली समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया। वहीं महाराष्ट्र में आज से सोमवार तक का लॉकडाउन लगाया गया है।

Source-news18