आठ बजे से शुरू हो गई मतगणना, भोजपुर-बक्सर से आ सकता है सबसे पहले परिणाम

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटों के चुनाव की मतगणना (Counting) गुरुवार की सुबह आठ बजे आरंभ हो चुकी है। इसके पहले सोमवार को वोट पड़े थे। इस चुनाव में मतदान व मतगणना की प्रक्रियाएं विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से बिल्कुल अलग होती हैं। अन्य चुनावों में मतदाता किसी एक प्रत्याशी को वोट देता है, लेकिन विधान परिषद के इस चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में वोट देने का विकल्प रहता है। वोटों की गिनती भी इसी आधार पर होती है। चुनाव वाले सभी 24 जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

08:22 AM, सासाराम में रोहतास-कैमूर सीट की मतगणना शुर: सासाराम के श्री शंकर इंटर कॉलेज तकिया में रोहतास-कैमूर स्थानीय प्राधिकार चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। इन टेबलों पर कुल 56 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां चुनाव में नौ प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों जिलों के 30 मतदान केंद्रों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी।

 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

08:15 AM,मतगणना को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था : मतगणना को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतगणना कर्मियों को सुबह सात बजे एंट्री दी गई। गिनती के लिए सभी जगह 14 टेबल लगाए गए हैं। केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक डटे हुए हैं।

08:00 AM, एमएलसी की 24 सीटों के लिए मतगणना शुरू : बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर साेमवार को हुए चुनाव की मतगणना आठ बजे शुरू हो चुकी है। सबसे पहले भोजपुर-बक्‍सर निर्वाचन क्षेत्र से परिणाम की उम्‍मीद की जा रही है, क्‍योंकि वहां केवल दो प्रत्‍याशी ही मैदान में हैं।