पटना में पंचायत चुनाव की मतगणना अब अनुमंडल स्तर पर होगी. राज्य चुनाव आयोग ने सभी अनुमंडल स्तरों पर ब्रज गृह और मतगणना केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने राज्य चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए पत्र में कहा था कि सभी 309 पंचायतों, 4147 वार्डों, 415 पंचायत समिति और 45 जिला परिषद उम्मीदवारों की मतगणना में कानून व्यवस्था का संकट पैदा हो. पटना शहर में। वहीं तीन माह से शहर के लोग सड़क जाम की समस्या से परेशान हो सकते हैं.
डीएम के अनुरोध पर आयोग ने अब मतगणना अनुमंडल स्तर पर कराने को कहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य अधिकारी द्वारा डीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मतगणना जहां आवश्यक हो अनुमंडल मुख्यालय स्तर पर की जाए. बजरागृह एवं मतगणना केंद्र से संबंधित सभी मूलभूत व्यवस्थाएं जिला स्तर पर यथावत होनी चाहिए।
बजरागृह से मतगणना हाल तक ईवीएम व मतपेटी आदि ले जाने में कोई भ्रम की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। साथ ही ब्रज गृह और मतगणना केंद्र जितना हो सके एक दूसरे के करीब होना चाहिए। ताकि ईवीएम और मतपेटियों को बजरागृह से मतगणना केंद्र तक ले जाने में परेशानी न हो. बैरक के लिए पर्याप्त जगह की व्यवस्था की जाए।
मतगणना के लिए अनुमंडल स्तर पर जिले से नियमित संपर्क हो तथा सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम हों। मतगणना का सारा काम जिलाधिकारी व एसएसपी अपनी निगरानी में तैयार करेंगे और मतगणना के दिन उपस्थित रहेंगे और मतगणना केंद्र पर डेरा डालेंगे. आयोग ने यह जानकारी संभागीय आयुक्त के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग को दी है.