Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. संक्रमितों की आंकड़ा एक दिन में 1 लाख 60 हजार के करीब पहुंच गया है. देश में बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए पीएम मोदी आज शाम 4 बजे उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं. जिसमें कोरोना को लेकर चर्चा की जाएगी. पीएम मोदी इसकी बढ़ती रफ्तार की समीक्षा करेंगे.
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से 327 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 40,863 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं. देश में कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) 10.21 फीसदी है. वहीं सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है. इधर, अब देश में कोरोना संक्रमण से 4,83,790 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं.
ओमिक्रॉन ने भी बढ़ रहे हैं मामले: बता दें, देश में कोरोना के साथ साथ ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद आज यानी रविवार को देश में इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है.
यानी पूरे देश में ओमिक्रॉन संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सबसे ज्यादा हालत महाराष्ट्र की खराब है. यहां ओमीक्रोन के सर्वाधिक 1,009 मामले सामने आए है. इसके बाद ओमिक्रॉन दिल्ली में कहर बरपा रहा है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 513 मामले सामने आये है. वहीं, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए है.
गौरतलब है कि, देश में नये साल के पहले दिन कोरोना के 22,775 मामले सामने आये थे, जिसके बाद से इसमें लगातार बढ़ोतरी जारी है. दो जनवरी को 27,553, तीन जनवरी को 33,750, चार जनवरी को 37,379, पांच जनवरी को 58,097, छह जनवरी को 90,928, सात जनवरी को 1,17,100 और आठ जनवरी को 1,41, 986 मामले दर्ज किये गये हैं.
Source Prabhat khabar