औरंगाबाद के देव में छठ व्रत करने से पहले करानी होगी कोरोना की जांच

औरंगाबाद। कोरोना के तीसरे लहर और संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए देश प्रसिद्ध देव कार्तिक छठ मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। बिना कोरोना जांच के देव में छठ व्रत करने दूसरे जिले के श्रद्धालु नहीं जा सकते हैं। इसके लिए आरटीपीसीआर जांच निगेटिव होना जरूरी है।

सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, डीडीसी अंशुल कुमार, सीएस डा. कुमार बीरेंद्र, डीपीएम कुमार मनोज, डा. मिथिलेश प्रसाद सिंह के साथ अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन एवं देव का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण एवं कोरोना जांच को लेकर बनाए गए केंद्र को देखा। टीकाकरण एवं जांच की जानकारी ली। यहां डीएम को बताया गया कि नई दिल्ली, मुंबई के अलावा अन्य शहरों से जो भी लोग ट्रेन से आ रहे हैं और यहां उतर रहे हैं उनका कोरोना जांच की जा रही है। कोरोना का टीका दी जा रही है।

डीएम ने बताया कि देव में छठ व्रत को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। देव जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह निर्देश जारी किया गया है कि वे पहले आरटीपीसीआर जांच करा लें। निगेटिव रिपोर्ट रहने पर ही वे देव में छठ व्रत करने जा सकते हैं। कहा कि कोई भी श्रद्धालु बच्चे व बुजुर्ग को नहीं ले जाए। डीएम ने कहा कि कोरोना का केस फिर बढ़ने लगा है। देव के सूर्यदेव सूर्यकुंड में एकसाथ लाखों श्रद्धालु स्नान करते हैं, अ‌र्ध्य देते हैं ऐसी स्थिति में अगर कोई श्रद्धालु कोरोना से संक्रमित होते हैं और वे साथ में स्नान करते हैं, अ‌र्ध्य देते हैं तो दूसरे श्रद्धालु को भी संक्रमित होने की संभावना है। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए देव में कोविड जांच केंद्र व टीकाकरण को लेकर कैंप लगाया जाएगा। कहा कि यह कोशिश की जाएगी की भीड़ न लगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join