मुजफ्फरपुर में मंदबुद्धि, भिखारी व कुष्ठ रोगियों को भी दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन

मुजफ्फरपुर। जिले में कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए हर सेक्टर को शत-प्रतिशत वैक्सीन देने का अभियान जारी है. सड़क पर घूम रहे भिखारियों, कुष्ठ रोगियों और मंदबुद्धि लोगों की तलाश के बाद उन्हें भी कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। आशा व स्वयंसेवी संस्थाएं इनकी पहचान कर टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाएंगी। ऐसे लोगों को टीका लगवाने के लिए आधार की जरूरत नहीं होगी। यदि ऐसा समूह एक स्थान पर पाया जाता है तो वहां शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।

राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी की गाइडलाइंस: राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है। कहा गया है कि मंदबुद्धि और कुष्ठ रोगियों की पहचान कर जल्द से जल्द टीका लगाया जाए। 18 वर्ष से अधिक आयु के मंदबुद्धि व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका मिलेगा। सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के सभी मंदबुद्धि संस्थानों और नर्सिंग होम से समन्वय कर मरीजों की सूची प्राप्त की जाएगी। उनके घर के आसपास विशेष केंद्र बनाकर या टीका एक्सप्रेस भेजकर टीकाकरण किया जाएगा। आशा एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आशा एवं शहरी क्षेत्रों में महिला आरोग्य समिति के माध्यम से डाटा एकत्रित कर हितग्राहियों को घर के समीप टीका देने की व्यवस्था की जायेगी। सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से नई गाइड लाइन मिली है। उसी के मुताबिक माइक्रोप्लान बनाकर काम किया जाएगा। इस दिशा में सभी पीएचसी प्रभारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और शहरी टीकाकरण प्रभारी को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join