बिहार को मिली पहली खेप! आज पटना पहुंचेंगे साढ़े पांच लाख कोरोना वैक्सीन …!
पटना: – देश भर में होने वाले कोरोना टीकाकरण को लेकर बिहार के लिए भी बड़ी खबर है। वास्तव में, भारत सरकार को आज से ही कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराना है।
इसके तहत बिहार को मंगलवार को ही अपना पहला शिपमेंट मिल जाएगा। पहले कोरोना वैक्सीन की खेप कोलकाता क्षेत्रीय केंद्र तक पहुंचने वाली थी, लेकिन अब इस कार्यक्रम में सुधार किया गया है। इसके तहत कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार को बिहार पहुंचेगी।
यह खेप स्पाइस जेट के विमान से पहुंचाई जाएगी जो सीधे पुणे से सिरम इंस्टीट्यूट से पटना तक वैक्सीन ले जाएगी। पटना के लिए यह पहली उड़ान साढ़े पांच लाख कोरोना वैक्सीन लाएगी। स्पाइसजेट का 757 विमान पटना एयरपोर्ट पर वैक्सीन के साथ पहुंचेगा, जहां से इसे एनएमसीएच स्थित स्टेट सेंटर में पहुंचाया जाएगा।