कोरोना नरम हुआ, लेकिन काला फंगस का कहर जारी, अब तक मिले 40,000 से ज्यादा मामले

भारत में भले ही कोरोना की दूसरी लहर बढ़ रही हो, लेकिन काले फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ब्लैक फंगस यानी म्यूकोर्मिकोसिस के 40,845 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अधिकांश रोगियों के मस्तिष्क और नाक प्रणाली में संक्रमण है। यह डेटा सोमवार को केंद्र सरकार की कोरोना पर 29वीं बैठक के दौरान जारी किया गया है। देश में अब तक काले कवक के 40,845 मामले पाए गए हैं, जिनमें से 31,344 ऐसे मामले हैं जिनमें रोगियों के मस्तिष्क या नाक प्रणाली में संक्रमण हुआ है। इसे राइनोसेरेब्रल म्यूकोर्मिकोसिस भी कहा जाता है। इससे मस्तिष्क, नासिका तंत्र, मुंह आदि में फंगस जमा हो जाता है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘काले फंगस से अब तक 3,129 लोगों की मौत हो चुकी है। काले फंगस के मरीजों में से 34,940 को कोरोना था। इसके अलावा 64 फीसदी यानी 26,187 लोगों को गंभीर बीमारियां थीं। इसके अलावा 52.69 प्रतिशत लोग ऐसे भी थे जिन्हें स्टेरॉयड लेने से यह संक्रमण हुआ था। इतना ही नहीं काला फंगस भी हर उम्र के लोगों को कोरोना की तरह अपना शिकार बना रहा है. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि काले फंगस की चपेट में आए 32 फीसदी मरीज 18 से 45 साल के आयु वर्ग के थे. इसके अलावा 17,464 मरीज ऐसे थे, जिनकी उम्र भी 45 से 60 साल के बीच है। वहीं, 24 फीसदी यानी 60 साल से अधिक उम्र के 10,082 लोग इसके शिकार हो चुके हैं।

इन 4 राज्यों में अब राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा सकारात्मक
हालांकि इस बीच कोरोना की दूसरी लहर से तेजी से राहत मिली है। कोरोना पर मंत्री समूह की बैठक में मौजूद आईसीएमआर प्रमुख बलराम भार्गव ने कहा कि भले ही दूसरी लहर अब कमजोर हो रही है। लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। इसका कारण यह है कि अब भी देश के 80 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा है। भार्गव ने कहा कि इस समय किसी भी तरह की लापरवाही हमें भारी पड़ सकती है। सक्रिय मामलों की बात करें तो वर्तमान में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी औसत राष्ट्रीय स्तर से अधिक है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

देश के 19 राज्यों से कोरोना पर बड़ी राहत
इसके अलावा देश के 19 राज्यों से राहत की खबर है। यहां रोजाना कोरोना से मरने वालों की संख्या अब सिंगल डिजिट में रह गई है। वहीं, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अभी भी कोरोना से मरने वालों की संख्या प्रतिदिन 100 से अधिक बनी हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,148 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 6 लाख से घटकर 5,72,994 हो गई है।