CORONA EFFECT : पटना समेत देशभर के इन कर्मियों के वेतन में भारी कटौती, 31 दिसंबर तक नहीं मिलेगी पूरी सैलरी…

कोरोना काल में हवाई यात्रा पर लगे ब्रेक का असर देशभर में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों और कर्मियों के वेतन पर दिखने लगा है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बाधित होने से कोरोना काल में एएआई की आय में काफी कमी आई है।

इसी वजह से एएआई द्वारा देश भर के हवाई अड्डों पर कर्मियों के वेतन में शामिल भत्तों (फीचर्स) में 50 प्रतिशत की कटौती करने के लिए पत्र जारी किया गया है। यह कटौती जुलाई से दिसंबर 2021 तक के वेतन पर प्रभावी होगी। एएआई के मानव संसाधन विभाग के कार्यकारी निदेशक आर प्रभु द्वारा जारी पत्र के अनुसार अगर बीच में स्थिति में सुधार होता है तो इस आदेश में संशोधन किया जा सकता है। लेकिन नए आदेश के अभाव में हवाईअड्डा कर्मियों के वेतन में यह कटौती जुलाई 2021 से दिसंबर 2021 तक प्रभावी रहेगी। इसके बाद इसकी दोबारा समीक्षा की जाएगी और आगे की स्थिति को देखते हुए नया आदेश जारी किया जाएगा।

बिहार के 250 एयरपोर्ट कर्मचारी भी प्रभावित

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

नए आदेश से पटना, गया और दरभंगा में हवाईअड्डे के दर्जनों कर्मियों पर भी असर पड़ा है. बिहार में इन तीनों जगहों पर कुल मिलाकर 250 से ज्यादा कर्मी कार्यरत हैं. अकेले पटना हवाई अड्डे पर अधिकारियों और कर्मियों की संख्या लगभग 190 है।

25 हजार रुपये तक की कटौती

एयरपोर्ट अथॉरिटी कर्मचारी संघ के पटना शाखा सचिव अकलेश कुमार सिंह ने कहा कि शुरू में भत्तों में शत-प्रतिशत कटौती की बात चल रही थी. बाद में यूनियनों के विरोध के कारण इसे घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया। इसी के आधार पर हवाईअड्डा कर्मियों को दिए जाने वाले 35 फीसदी भत्तों की जगह सिर्फ 17.5 फीसदी भुगतान करने का आदेश जारी किया गया. पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि इससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन में 10 से 12 हजार रुपये, लिपिकों के वेतन में 12 से 15 हजार रुपये और अधिकारियों के वेतन में 20 से 22 हजार रुपये की कटौती की जा रही है. . .

निजी कर्मचारियों पर भी असर

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बाधित होने से एयरलाइंस के कर्मचारी भी प्रभावित हुए हैं। कई एयरलाइंस ने पायलट से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक के वेतन और सुविधाओं में कटौती की है। हालांकि, हाल के दिनों में 72 फीसदी तक विमान उड़ाने की अनुमति मिलने से कुछ राहत मिली है। आने वाले दिनों में बुकिंग की स्थिति में सुधार होने पर ही कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी की संभावना है।